नई दिल्ली: नॉर्थ एमसीडी (Municipal Corporation of Delhi) फिर से संपत्ति कर (Property Tax) देने की अंतिम तारीख बढ़ाने जा रही है. संपत्ति कर के क्षेत्र में निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के मद्देनजर आखिरी तारीख को 15 दिनों के लिए बढ़ाया जा रहा है. वर्तमान में संपत्ति कर के क्षेत्र में लगभग 4.5 लाख लोगों तक निगम की पहुंच है. जिसे बढ़ाकर राजस्व में बढ़ोतरी का प्रयास किया जा रहा है.
नॉर्थ एमसीडी वर्तमान समय में आर्थिक बदहाली के दौर से गुजर रही है. यहां तक कि निगम के पास अपने कर्मचारियों को समय पर वेतन देने तक के लिए पर्याप्त राजस्व भी नहीं है. जिसकी वजह से निगम को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच निगम ने अपनी जमीनों को लीज पर देकर राजस्व में बढ़ोतरी करने की जो कोशिश की थी. फिलहाल उस पर विराम लग गया है. क्योंकि जमीनों को लीज पर देने के प्रस्ताव को स्टैंडिंग कमेटी से पास नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें: राकेश अस्थाना बाहरी कैडर के दूसरे कमिश्नर, AGMUT कैडर में रोष
वहीं अब खबर सामने आ रही है कि नॉर्थ एमसीडी को संपत्ति कर के क्षेत्र में निर्धारित किए गए राजस्व की प्राप्ति अभी तक नहीं हुई है. जिसके चलते निगम अब संपत्ति कर के क्षेत्र में कर भुगतान की अंतिम तारीख को 15 दिन और आगे बढ़ाने पर विचार कर रही है. जिसको लेकर जल्द ही फैसला किया जा सकता है. दरअसल संपत्ति कर का क्षेत्र निगम के राजस्व के स्रोतों में सबसे बड़ा स्रोत है और इस क्षेत्र में निगम अपने निर्धारित किए गए लक्ष्य से पीछे है. जिसको प्राप्त करने के लिए संपत्ति कर भरने की अंतिम तारीख को एक बार फिर आगे बढ़ाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: IGI एयरपोर्ट से एक करोड़ 23 लाख की दवाइयां जब्त, 2 इंडियन, एक यूक्रेन नागरिक गिरफ्तार
नॉर्थ एमसीडी अपनी आर्थिक बदहाली को दूर करने के लिए लगातार संपत्ति कर के क्षेत्र में अधिक से अधिक राजस्व अर्जित करने का प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में अब निगम कर भुगतान की अंतिम तारीख को एक बार फिर आगे बढ़ाने जा रही है, ताकि अधिक से अधिक राजस्व की प्राप्ति करके. निगम जो वर्तमान में आर्थिक बदहाली की परेशानी झेल रही है उसे कम किया जा सके. नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भी तारीख को 15 दिन और आगे बढ़ाया जा रहा है. साथ ही संपत्ति कर के क्षेत्र में निगम की पहुंच अभी लगभग 4.50 लाख लोगों तक है उसे और बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है. जिससे निगम को अधिक से अधिक राजस्व की प्राप्ति हो.