नई दिल्ली: कोरोना महामारी के चलते देश की राजधानी दिल्ली में लोगों को अस्पतालों के बाहर और ऑक्सीजन रीफ़िलिंग सेंटर्स के बाहर ही लाइन नहीं लगाना पड़ रहा है बल्कि परिजनों की दुखद मौत के बाद अंतिम संस्कार के लिए जगह नहीं मिलने के चलते श्मशानघाट के बाहर भी लाइन में लगना पड़ रहा है. इसी के समाधान के तौर पर नॉर्थ MCD ने अपनी वेबसाइट पर एक सेक्शन श्मशान घाटों में उपलब्धता चेक करने के लिए रखा है. आज से शुरू हुई इस सर्विस में लोग वेबसाइट के माध्यम से ये जान सकेंगे कि किस श्मशानघाट में अंतिम संस्कार के लिए जगह है.
पढ़ें- ऑक्सीजन की कमी ने रेलवे के कामों में लगाया अड़ंगा, कोरोना के चलते हुए स्थगित
श्मशान घाटों की हो रही रियल टाइम मॉनिटरिंग
वेबसाइट पर श्मशान घाटों की रियल टाइम मॉनिटरिंग हो रही है. लोगों की सहूलियत के लिए यहाँ लास्ट अपडेटेड टाइम के अलावा ये भी बताया जा रहा है कि शमशान घाट में किस माध्यम से संस्कार के लिए जगह है. मसलन कई जगहों पर लकड़ी के अलावा CNG और इलेक्ट्रिक माध्यम से अंतिम संस्कार होते हैं. लोगों को यह जानकारी दी जा रही है कि इन माध्यमों से अंतिम संस्कार के लिए घात पर कितने स्लॉट बचे हैं.
पढ़ें- कोरोना का कहर: कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज कोविड केयर सेंटर में शुरू हुआ ऑक्सीजन प्लांट
नॉर्थ MCD के मेयर जय प्रकाश ने बताया कि दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था पर अतिरिक्त बोझ बढ़ने के साथ साथ श्मशान घाटों में भी अंतिम संस्कार की संख्या 4 गुनी और 5 गुनी हो गई है. लोगों को अंतिम संस्कार के लिए भी लाइनों में लगना पड़ रहा था. हालाँकि अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि वेबसाइट के माध्यम से लोग किसी भी शमशान घाट की असल पोज़ीशन जान सकेंगे.
उन्होंने यह भी बताया कि अलग अलग श्मशान घाटों को अलग अलग अस्पतालों से जोड़े जाने के बावजूद कई जगहों पर लोगों की भीड़ बहुत हो जाती है. मौजूदा समय में निगम के पास 12 ऐसे श्मशानघाट है जहाँ पर लोगों का अंतिम संस्कार हो रहा है.