नई दिल्ली: राजधानी में तेज गति के साथ, इन दिनों जल जनित बीमारियों (waterborne diseases) के मामले बढ़ रहे है. इसको देखते हुए दिल्लीवासियों की चिंता भी बढ़ने लगी है. वहीं, निगम की परेशानी भी बढ़ गई है.
नॉर्थ एमसीडी (North MCD) स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन छैल बिहारी गोस्वामी ने ईटीवी भारत को बातचीत में बताया कि वर्तमान समय में जल जनित बीमारियों (waterborne diseases) के मद्देनजर निगम कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी भली-भांति तरीके से निभा रहे हैं. बकायदा निगम के सभी अधिकारियों को, इस बाबत विशेष निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं. निगम लगातार अपने अंतर्गत आने वाले सभी छोटे नालों की सफाई करवा रहा है. लगातार गाद निकाला जा रहा है. दिल्ली सरकार (Delhi Government) के अंतर्गत आने वाले बड़े नालों की सफाई अभी तक नहीं हुई है. इसकी वजह से परेशानियां उत्पन्न हो रही है.
ये भी पढ़ें-जलजनित बीमारियों को लेकर निगम तैयार, चलाया जा रहा है जागरुकता अभियान
छैल बिहारी गोस्वामी ने ईटीवी भारत के माध्यम से दिल्ली सरकार (Delhi Government) से अपील की कि वह अपने अंतर्गत आने वाले सभी बड़े नालों की सफाई करवा दे, ताकि दिल्लीवासियों को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो.
करवाया जा रहा है दवा का छिड़काव
मच्छरों की नॉर्थ एमसीडी (North MCD) के क्षेत्र में अत्याधिक उत्पत्ति को देखते हुए, लगातार निगम द्वारा कदम उठाए जा रहे हैं. डीबीसी (DBC) कर्मचारियों द्वारा हर रोज निगम मच्छरों (mosquitoes) की उत्पत्ति को रोकने के लिए दवा का लगातार छिड़काव करवा रही है.साथ ही साथ डीबीसी कर्मचारी लोगों के घरों में लार्वा चेकिंग भी कर रहे हैं.
निगम के अस्पतालों में दवा मौजूद
स्थायी समिति के अध्यक्ष ने बताया कि निगम के अस्पताल, पॉलीक्लीनिक और डिस्पेंसरी में जल जनित बीमारियों (waterborne diseases) की दवा पर्याप्त मात्रा में मौजूद है. दिल्ली की जनता को जल जनित बीमारियों के मद्देनजर, किसी प्रकार की कोई समस्या का सामना ना करना पड़े, इसके लिए निगम हर संभव प्रयास कर रही है.
ये भी पढ़ें : North MCD: मानसून में दिल्लीवासियों को जलजनित बीमारियों से बचाने के लिए निगम तैयार
नॉर्थ एमसीडी (North MCD) स्टैंडिंग कमेटी चेयरमैन ने कहा कि निगम जल जनित बीमारियों (waterborne diseases) के प्रति अपनी जिम्मेदारी को भलीभांति तरीके से निभा रही है. लेकिन दिल्ली सरकार (Delhi Government) को भी अपनी जिम्मेदारी भली-भांति तरीके से निभानी होगी.
ये भी पढ़ें-Delhi Dengue Case: अब तक कुल 29 मामले आये सामने, निगमों का दावा- हम हैं तैयार