नई दिल्लीः आर्थिक बदहाली से जूझ रही नॉर्थ एमसीडी वर्तमान समय में संपत्ति कर भरने की सुविधा जनता के घरों तक पहुंचाने का हर संभव प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में निगम के द्वारा लगातार अपने सभी वार्ड में संपत्ति कर भरने को लेकर कैंप लगाए जा रहे हैं और जनता को इसके लिए जागरूक भी किया जा रहा है. बता दें कि निगम वर्तमान समय में समय पर संपत्ति कर भरने पर नागरिकों को 15% की अतिरिक्त छूट तो दे ही रही है.
साथ ही कोरोना का टीकाकरण लगवा चुके परिवारों को 3% की अतिरिक्त छूट के साथ 2% की अतिरिक्त छूट ऑनलाइन टैक्स भरने या चेक से जमा करने पर निगम के द्वारा दी जा रही है. जनता की सुविधा को देखते हुए नॉर्थ एमसीडी ने पहले ही संपत्ति भरने की अंतिम तारीख को 15 जुलाई तक आगे बढ़ा दिया है. ताकि कोरोना काल में मुश्किलों से गुजर रही जनता को थोड़ी राहत मिल सके.
ये भी पढ़ेंः- North MCD ने बढ़ाई संपत्ति कर भरने की अंतिम तारीख
नॉर्थ एमसीडी के द्वारा संपत्ति कर कैंप के जरिए जनता तक पहुंचाई जा रही. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान टैक्स भरने आए लोगों ने कहा कि इस तरह के कैंप लगाने से जनता को काफी सुविधा हो गई है. निगम की वेबसाइट भी इन दिनों सही तरीके से काम नहीं कर रही है. ऐसे में कैंप लगने के चलते ना तो कहीं जाने की जरूरत है और ना ही परेशान होने की. महज तीन से चार दस्तावेज देकर आसानी से संपत्ति कर जमा कराया जा सकता है.
ये भी पढ़ेंः- North MCD: सम्पति कर पर 15% की छूट, टीका लगवा चुके लोगों को 3% अधिक लाभ
बता दें कि नॉर्थ एमसीडी के द्वारा लगातार जनता को संपत्ति भरने के प्रति जागरूक किया जा रहा है और इसके लिए अभियान भी चलाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में निगम के द्वारा जनता को संपत्ति कर समय से भरने पर अतिरिक्त छूट दी जा रही है. इस पूरी योजना का मुख्य उद्देश्य निगम के राजस्व में न सिर्फ वृद्धि करना है, बल्कि निगम को आर्थिक बदहाली से भी बाहर निकालना भी है.
वहीं इस तरह की योजनाओं से जनता को भी फायदा हो रहा है. उदाहरण के लिए यदि किसी व्यक्ति को सामान्य तौर पर पहले 5000 रुपये संपत्ति कर के तौर पर सालाना टैक्स के रूप में भरना होता था. वहीं अब छूट दिए जाने के बाद यह कर घटकर 4000 रुपये रह जाएगा, जिससे एक सामान्य नागरिक को 1 हजार रुपए की बचत होगी.