ETV Bharat / state

वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए निगम कर रही है कामः मेयर

author img

By

Published : Oct 23, 2020, 9:51 PM IST

नॉर्थ एमसीडी के मेयर जयप्रकाश ने ईटीवी भारत को बातचीत के दौरान बताया कि निगम वायु प्रदूषण के मद्देनजर हर संभव कदम उठा रही है. ताकि किसी भी तरीके से पॉल्युशन के ऊपर लगाम लगाई जा सके, लेकिन दिल्ली सरकार ने अभी तक धरातल पर कोई भी कदम नहीं उठाया है.

North mcd Mayor Jayaprakash said we aer working air delhi pollution
मेयर जयप्रकाश

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में त्योहारी मौसम की शुरुआत के साथ ही वायु प्रदूषण का स्तर भी काफी ज्यादा भयावह हो गया है. इसी के ऊपर ईटीवी भारत की टीम से नॉर्थ एमसीडी के मेयर जयप्रकाश ने बात की. उन्होंने कहा कि निगम लगातार ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) सिस्टम के तहत वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए हर संभव कदम उठा रही है.

'प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए निगम कर रही है काम'

रोजाना निगम अपने 130 वाटर टैंकरों की सहायता से पूरी उत्तरी दिल्ली के क्षेत्र में पानी का छिड़काव करवा रही है, जिसमें से 65 वाटर टैंकर 9000 लीटर की केपेसिटी के हैं. 50 टैंकर 6000 लीटर की कैपेसिटी के हैं. साथ ही 15 टैंकर 3000 लीटर की कैपेसिटी के है, जो छोटी-छोटी गलियों में पानी के छिड़काव के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं.

साथ ही निगम अपनी 20 जेट स्पेयर मशीन से उत्तरी दिल्ली के क्षेत्र में बड़े बड़े पेड़ों के ऊपर पानी का छिड़काव कर रही है और उन पेड़ों की सफाई कर रही है. निगम ने GRAP सिस्टम के तहत पहले ही डीजल जैंसेट और कंस्ट्रक्शंस पर रोक लगा दी है. जिसके लिए बकायदा सभी जगह धीरे-धीरे नोटिस भेजे जा रहे हैं. सभी रेस्टोरेंट मालिकों को भी इसके लिए नोटिस भेज दिए गए हैं. कोयले से चलने वाली भट्टियों और तंदूर के ऊपर भी रोक लगाई जा रही है. साथ ही निगम लोगों को इलेक्ट्रिक भट्टी का इस्तेमाल करने के लिए जागरूक भी कर रही है.

'दिल्ली सरकार नहीं उठा रही जरूरी कदम'

मेयर जयप्रकाश ने कहा कि दिल्ली सरकार के द्वारा वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए अभी तक कोई भी जरूरी कदम नहीं उठाया गया है. दिल्ली सरकार सिर्फ और सिर्फ प्रचार और प्रसार कर रही है, जिससे राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण कम नहीं होने वाला. उन्होंने कहा कि राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण की जो समस्या आज बनी हुई है, उसके लिए सिर्फ और सिर्फ दिल्ली सरकार जिम्मेदार है तो है, क्योंकि वह जमीनी स्तर पर उतरकर काम नहीं कर रही है.

उन्होंने कहा कि आज राजधानी दिल्ली की जनता को वायु प्रदूषण की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है, जिसके पीछे सबसे बड़ी वजह दिल्ली सरकार की नाकामी है. दिल्ली सरकार वायु प्रदूषण के मद्देनजर कोई भी काम नहीं कर रही है, सिर्फ प्रचार और प्रसार करने से वायु प्रदूषण कम नहीं हो जाता है. उसके लिए जमीनी स्तर पर काम करना पड़ता है.

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में त्योहारी मौसम की शुरुआत के साथ ही वायु प्रदूषण का स्तर भी काफी ज्यादा भयावह हो गया है. इसी के ऊपर ईटीवी भारत की टीम से नॉर्थ एमसीडी के मेयर जयप्रकाश ने बात की. उन्होंने कहा कि निगम लगातार ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) सिस्टम के तहत वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए हर संभव कदम उठा रही है.

'प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए निगम कर रही है काम'

रोजाना निगम अपने 130 वाटर टैंकरों की सहायता से पूरी उत्तरी दिल्ली के क्षेत्र में पानी का छिड़काव करवा रही है, जिसमें से 65 वाटर टैंकर 9000 लीटर की केपेसिटी के हैं. 50 टैंकर 6000 लीटर की कैपेसिटी के हैं. साथ ही 15 टैंकर 3000 लीटर की कैपेसिटी के है, जो छोटी-छोटी गलियों में पानी के छिड़काव के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं.

साथ ही निगम अपनी 20 जेट स्पेयर मशीन से उत्तरी दिल्ली के क्षेत्र में बड़े बड़े पेड़ों के ऊपर पानी का छिड़काव कर रही है और उन पेड़ों की सफाई कर रही है. निगम ने GRAP सिस्टम के तहत पहले ही डीजल जैंसेट और कंस्ट्रक्शंस पर रोक लगा दी है. जिसके लिए बकायदा सभी जगह धीरे-धीरे नोटिस भेजे जा रहे हैं. सभी रेस्टोरेंट मालिकों को भी इसके लिए नोटिस भेज दिए गए हैं. कोयले से चलने वाली भट्टियों और तंदूर के ऊपर भी रोक लगाई जा रही है. साथ ही निगम लोगों को इलेक्ट्रिक भट्टी का इस्तेमाल करने के लिए जागरूक भी कर रही है.

'दिल्ली सरकार नहीं उठा रही जरूरी कदम'

मेयर जयप्रकाश ने कहा कि दिल्ली सरकार के द्वारा वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए अभी तक कोई भी जरूरी कदम नहीं उठाया गया है. दिल्ली सरकार सिर्फ और सिर्फ प्रचार और प्रसार कर रही है, जिससे राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण कम नहीं होने वाला. उन्होंने कहा कि राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण की जो समस्या आज बनी हुई है, उसके लिए सिर्फ और सिर्फ दिल्ली सरकार जिम्मेदार है तो है, क्योंकि वह जमीनी स्तर पर उतरकर काम नहीं कर रही है.

उन्होंने कहा कि आज राजधानी दिल्ली की जनता को वायु प्रदूषण की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है, जिसके पीछे सबसे बड़ी वजह दिल्ली सरकार की नाकामी है. दिल्ली सरकार वायु प्रदूषण के मद्देनजर कोई भी काम नहीं कर रही है, सिर्फ प्रचार और प्रसार करने से वायु प्रदूषण कम नहीं हो जाता है. उसके लिए जमीनी स्तर पर काम करना पड़ता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.