नई दिल्ली : भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के पहले मैच में भारतीय स्टार बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर सके. इसके साथ ही भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ गया है. गिल ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में टेस्ट मैच की पहली पारी में आठ गेंद पर शून्य पर आउट होने के बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली के अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.
इस साल गिल का घरेलू मैदान पर यह तीसरा शून्य था और इसके साथ ही वह कोहली की सूची में शामिल हो गए. गिल एक कैलेंडर वर्ष में 3 या उससे अधिक शून्य पर आउट होने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बन गए. इससे पहले मोहिंदर अमरनाथ 1983 में 5 डक के साथ इस सूची में सबसे ऊपर हैं, उनके बाद मंसूर अली खान पटौदी (1969), दिलीप वेंगसरकर (1979), विनोद कांबली (1994) और कोहली (2021) हैं।
इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ मैच जिताऊ पारी के बाद भारतीय टीम में अपनी जगह बरकरार रखने वाले गिल ने विपक्षी टीम को परेशान नहीं किया और लेग साइड में विकेटकीपर लिटन दास को कैच देकर पवेलियन लौट गए. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हसन महमूद पहले सत्र में मेहमान टीम के हीरो बनकर उभरे, उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और गिल जैसे तीन विकेट चटकाए.
दाएं हाथ के बल्लेबाज ने इस साल घर पर इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में दो डक बनाए. पहला हैदराबाद टेस्ट की दूसरी पारी में और दूसरा राजकोट टेस्ट की पहली पारी में आया.
घरेलू मैदान पर एक कैलेंडर वर्ष में 3 या उससे अधिक टेस्ट डक बनाने वाले भारतीय शीर्ष 7 बल्लेबाज
- मोहिंदर अमरनाथ (1983)
- मंसूर अली खान पटौदी (1969)
- दिलीप वेंगसरकर (1979)
- विनोद कांबली (1994)
- विराट कोहली (2021)
- शुभमन गिल (2024)