नई दिल्लीः नॉर्थ एमसीडी के मेयर जय प्रकाश (Mayor Jai Prakash) ने ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने बताया कि 20 जून तक अपने अंतर्गत आने वाले सभी छोटे नालों की सफाई कर दी जाएगी. जिनकी गहराई 4 फुट से काम है. ताकि राजधानी दिल्ली में जलभराव की समस्या ना हो.
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार (Delhi Government) के सभी विभाग अपने अंतर्गत आने वाले बड़े नालों की सफाई अपनी जिम्मेदारी समझते हुए करवाएं. वर्तमान समय में निगम ने अपने नालों की सफाई के लिए (North MCD Drain Cleaning) 500 नाला बेलदार की ड्यूटी लगा रखी है. साथ ही 16 सकिंग मशीन और दो सुपर सकिंग मशीन के साथ नालों की सफाई का कार्य किया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः-North MCD मेयर ने बच्चों के covid Hospital का निरीक्षण किया, 100 बेड होंगे उपलब्ध
मेयर ने कहा कि जरूरत पड़ने पर जेसीबी और अन्य बड़ी मशीनों की सहायता ली जा रही है. मेयर ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाया है कि दिल्ली सरकार के विभागों ने अपने अंतर्गत आने वाले बड़े नालों की सफाई नहीं करवाई है. उन्होंने कहा कि यदि दिल्ली में जलभराव हुआ तो इसकी जिम्मेदार दिल्ली सरकार होगी.