नई दिल्ली : इस साल पूरा देश आजादी की 75 वीं वर्षगांठ 15 अगस्त को मनाने जा रहा है. आजादी के 75 सालों के जश्न को पूरे उत्साह और जोश खरोश के साथ मनाने को लेकर तेजी के साथ तैयारियां भी देखने को मिल रही हैं. इसी कड़ी में दिल्ली सरकार के द्वारा भी कई कार्यक्रमों की घोषणा कर दी गई है. वहीं अब North MCD भी आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के जश्न में शामिल हो गई है.
दरअसल North MCD ने आजादी की 75 वीं वर्षगांठ और स्वच्छता सर्वेक्षण में अपने प्रदर्शन को सुधारने के के लिए कई प्रोजेक्ट शुरू किए हैं.इसमें से एक प्रोजेक्ट उत्तरी दिल्ली के क्षेत्र को खूबसूरत तरीके से सजाना भी है.जिसके लिए निगम ने कई योजनाओं पर काम करना शुरू कर दिया है.
इसी कड़ी में एक प्रोजेक्ट North MCD के क्षेत्र में 1000 सार्वजनिक दीवारों का सौंदर्य करण करना भी है.जिसे वॉल पेंटिंग के जरिए इन दिनों निगम के द्वारा किया जा रहा है.नॉर्थ एमसीडी ऑस्ट्रियन एम्बेसी, दिल्ली स्ट्रीट आर्ट, और कई गैर सरकारी संगठनों के साथ मिलकर इस इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में लगी हुई है.
वहीं नॉर्थ एमसीडी रोटरी क्लब की सहायता से अपने पूरे क्षेत्र में 5 लाख पौधे लगाने का अभियान भी जल्द ही शुरू किए करने वाली है.यह सभी अभियान नॉर्थ एमसीडी गैर सरकारी संगठनों की सहायता से करने जा रही है और किसी भी अभियान का नॉर्थ एमसीडी के ऊपर वित्तीय भार नहीं पड़ रहा है.
वॉल पेन्टिंग्स प्रोजेक्ट के तहत North MCD अपने क्षेत्र में आने वाली अलग-अलग जगह की सार्वजनिक दीवारों को खूबसूरत Wall Paintings के माध्यम से सजा रही है. इन वॉल पेंटिंग में महापुरुषों और प्रेरणादाई लोगों की तस्वीरों को पेंट किया जा रहा है. जिसे वर्तमान में युवा पीढ़ी और आने वाली युवा पीढ़ी दोनों को ही प्रेरणा मिल सके और वह समाज के लिए अच्छा काम करें.
खूबसूरत तरीके से सजाई गई इन Wall Paintings को बनाने में ना सिर्फ मेहनत बल्कि काफी समय भी लगता है. नॉर्थ एमसीडी के क्षेत्र में इन सार्वजनिक दीवारों के ऊपर वॉल पेंटिंग करने वाले दिल्ली स्ट्रीट आर्ट से जुड़े कुछ लोगों ने फोन पर हुई बातचीत पर बताया कि एक दीवार को पूरी तरीके से पेंट करने में लगभग 2 से 3 दिन का समय लगता है पहले दिन जहां दीवार पर स्केचिंग करने के साथ-साथ बॉर्डर तैयार किए जाते हैं.हमें दूसरे दिन चित्र की रूपरेखा तैयार की जाती है.जबकि तीसरे दिन उसमें रंग भरे जाते हैं.
ये भी पढ़ें- दिल्ली की 700 जर्जर इमारतों को नोटिस, कभी भी गिरने की आशंका
नॉर्थ एमसीडी नेता सदन ने बातचीत के दौरान ईटीवी भारत को बताया कि निगम ने आजादी की 75 वीं वर्षगांठ को ध्यान में रखते हुए इस प्रोजेक्ट की शुरुआत की है और इस प्रोजेक्ट से निगम को निश्चित तौर पर स्वच्छता सर्वेक्षण में अपने प्रदर्शन को सुधारने में मदद भी मिलेगी.पहले लोग सार्वजनिक दीवारों पर ना सिर्फ जहां-तहां पान खाकर थूक देते थे बल्कि उस पर शौच भी कर देते थे.लेकिन अब सार्वजनिक दीवारों को खूबसूरत तरीके से सजाए जाने के बाद इन दीवारों को कोई भी गंदा नहीं करेगा और यह समाज के युवा वर्ग के लिए प्रेरणादाई भी होंगी.
ये भी पढ़ें- आवारा पशुओं पर निगम की नई नीति,सख्ती के साथ होगी कार्रवाई
बता दें कि नॉर्थ एमसीडी के द्वारा उत्तरी दिल्ली के क्षेत्र को खूबसूरत बनाने के मद्देनजर सार्वजनिक दीवारों पर खूबसूरत वॉल पेंटिंग के प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई है.इस पूरे प्रोजेक्ट के तहत नॉर्थ एमसीडी लगभग 1000 दीवारों का कायाकल्प करके उन्हें वॉल पेंटिंग के माध्यम से सजाएगी. जिसमें निगम को ऑस्ट्रियन एम्बेसी,दिल्ली स्ट्रीट आर्ट में साथ कई गैर सरकारी संगठनों की सहायता मिल रही है.
साथ ही इस पूरे प्रोजेक्ट का नॉर्थ एमसीडी के ऊपर किसी भी तरीके से आर्थिक भार भी नहीं पड़ रहा है.इस पूरे प्रोजेक्ट के तहत उत्तरी दिल्ली के शहर में काफी सारी सार्वजनिक दीवारों को अब तक वॉल पेंटिंग की सहायता से खूबसूरत बनाया जा चुका है और जल्दी 1000 इमारतों का यह प्रोजेक्ट पूरा हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- North MCD: सेल्फ साइनेज और बिल्डिंग रैप के लिये एप शुरू