नई दिल्लीः नॉर्थ एमसीडी के नेता सदन योगेश वर्मा ने बजट सत्र के दौरान आप पार्षदों के देरी से आने को लेकर सवाल उठाते हुए आम आदमी पार्टी के ऊपर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आप पार्षदों ने बजट सत्र में अपने जिम्मेदारी को गैर जिम्मेदाराना ढंग से निभाया है. जो यह दर्शाता है कि आप के पार्षद जनता द्वारा दी गई जिम्मेदारी के प्रति कितने गंभीर हैं.
नॉर्थ एमसीडी में बजट सत्र के अंतिम चरण में तीसरे दिन बजट पर आम चर्चा के दौरान आम आदमी पार्टी के पार्षद बजट सत्र की शुरुआत में सदन से पूरी तरीके से नदारद दिखे. जिसको लेकर भाजपा और कांग्रेस के पार्षदों द्वारा सवाल भी उठाए गए.
यह भी पढ़ेंः-कांग्रेस नेता का बजट भाषण राजनीतिक, राजस्व बढ़ाने के सुझाव देने चाहिए थे
नेता सदन योगेश वर्मा ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि आम आदमी पार्टी के पार्षद बजट के प्रति अपनी जिम्मेदारियों के प्रति कितने गंभीर हैं, इस बात का पता इसी लगता है कि बजट सत्र जो पूरे साल में नगर निगम का सबसे महत्वपूर्ण सत्र होता है. उसी के अंदर आप पार्षदों ने गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाया.