ETV Bharat / state

वर्षा जोशी के ट्वीट पर डैमेज कंट्रोल करने में जुटी BJP, 'निगम में सब ठीक है'

कमिश्नर वर्षा जोशी ने ट्वीट किया कि वो ऑफिस में सुरक्षित महसूस नहीं करती हैं. उसके बाद उत्तरी दिल्ली नगर निगम में बवाल हो गया.

author img

By

Published : Sep 29, 2019, 2:50 PM IST

कमिश्नर वर्षा जोशी

नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम में कमिश्नर वर्षा जोशी के एक ट्वीट के बाद नया विवाद सामने आया है. बवाल इतना हो गया कि निगम के अंदर बीजेपी की सरकार को डैमेज कंट्रोल करना पड़ रहा है. स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन जयप्रकाश का कहना है कि निगम के अंदर सब ठीक है.

'निगम के अंदर सब ठीक है'

उत्तरी दिल्ली नगर निगम में लगातार विवाद बढ़ते ही जा रहे हैं. इसी बीच कमिश्नर वर्षा जोशी ने ट्वीट कर एक और विवाद को जन्म दे दिया है. दरअसल वर्षा जोशी के ट्विटर अकाउंट पर एक महिला पार्षद ने महिला सुरक्षा को लेकर ट्वीट किया था, जिसके जवाब में जब वर्षा जोशी ने ट्वीट किया-

मैं खुद को निगम के दफ्तर के अंदर सुरक्षित महसूस नहीं करती हूं. यहां पर लोग एक-दूसरे को घूरते रहते हैं.

पूरा मामला ये है कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम की महिला पार्षद ने ट्वीट किया था. जिसमें उसने कमिश्नर वर्षा जोशी को टैग किया था. ट्वीट में था-

मेरे क्षेत्र में कुछ ऐसे असामाजिक तत्व हैं जिनकी वजह से महिलाओं का घर से बाहर निकलना तक दूभर हो गया है. जब भी महिलाएं घरों से बाहर निकलती हैं तो ये असामाजिक तत्व महिलाओं को बुरी नजर से देखते हैं.

  • While this could indeed be a matter for the police, its a challenge women face 24/7 across North India. I face it in my own office chamber- misbehaviour, entitled behaviour, and violation of my space by men who simply do not understand what they are doing. What are the solutions? https://t.co/levsfQ1INB

    — Varsha Joshi (@suraiya95) September 25, 2019
" class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम में कमिश्नर वर्षा जोशी के एक ट्वीट के बाद नया विवाद सामने आया है. बवाल इतना हो गया कि निगम के अंदर बीजेपी की सरकार को डैमेज कंट्रोल करना पड़ रहा है. स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन जयप्रकाश का कहना है कि निगम के अंदर सब ठीक है.

'निगम के अंदर सब ठीक है'

उत्तरी दिल्ली नगर निगम में लगातार विवाद बढ़ते ही जा रहे हैं. इसी बीच कमिश्नर वर्षा जोशी ने ट्वीट कर एक और विवाद को जन्म दे दिया है. दरअसल वर्षा जोशी के ट्विटर अकाउंट पर एक महिला पार्षद ने महिला सुरक्षा को लेकर ट्वीट किया था, जिसके जवाब में जब वर्षा जोशी ने ट्वीट किया-

मैं खुद को निगम के दफ्तर के अंदर सुरक्षित महसूस नहीं करती हूं. यहां पर लोग एक-दूसरे को घूरते रहते हैं.

पूरा मामला ये है कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम की महिला पार्षद ने ट्वीट किया था. जिसमें उसने कमिश्नर वर्षा जोशी को टैग किया था. ट्वीट में था-

मेरे क्षेत्र में कुछ ऐसे असामाजिक तत्व हैं जिनकी वजह से महिलाओं का घर से बाहर निकलना तक दूभर हो गया है. जब भी महिलाएं घरों से बाहर निकलती हैं तो ये असामाजिक तत्व महिलाओं को बुरी नजर से देखते हैं.

  • While this could indeed be a matter for the police, its a challenge women face 24/7 across North India. I face it in my own office chamber- misbehaviour, entitled behaviour, and violation of my space by men who simply do not understand what they are doing. What are the solutions? https://t.co/levsfQ1INB

    — Varsha Joshi (@suraiya95) September 25, 2019
" class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसी के जवाब में वर्षा जोशी ने कहा कि ये हालत सिर्फ आपके क्षेत्र की नहीं पूरे उत्तर भारत की है. मैं खुद निगम के दफ्तर में अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं करती हूं.

'दफ्तर का माहौल परिवार जैसा'

इस पूरे मामले पर ईटीवी भारत की टीम ने स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन जयप्रकाश से बात की. उन्होंने कहा-

उत्तरी दिल्ली नगर निगम के दफ्तर का माहौल पारिवारिक माहौल जैसा है. वर्षा जोशी ने ऐसा ट्वीट क्यों किया है, इसकी मुझे जानकारी नहीं है. हम पूरे मामले का संज्ञान ले रहे हैं, लेकिन उत्तरी दिल्ली नगर निगम में माहौल काफी अच्छा है. सब लोग मिलकर काम कर रहे हैं और सब लोग एक दूसरे की रिस्पेक्ट करते हैं. जहां तक पूरे उत्तर भारत की बात है तो भारतीय जनता पार्टी महिलाओं का सम्मान करती है और महिलाओं के लिए काम करती है. महिला सशक्तिकरण के लिए जितना काम भाजपा की सरकार ने किया है, पिछली सरकारों ने नहीं किया.

Intro:सिविक सेंटर नई दिल्ली

उत्तरी दिल्ली नगर निगम में कमिश्नर के ट्वीट के बाद सामने आया नया विवाद, कमिश्नर ने ट्वीट में कहा निगम के दफ्तर के अंदर वह खुद सुरक्षित नहीं ,जिसके बाद मचा बवाल ,निगम के अंदर बीजेपी की सरकार डैमेज कंट्रोल करने में लगी ,जयप्रकाश बोले निगम के अंदर सब ठीक, निगम के अंदर पारिवारिक माहौल में करते हैं सब लोग काम


Body:कमिश्नर के ट्वीट के बाद निगम में एक नया विवाद

उत्तरी दिल्ली नगर निगम में लगातार विवाद बढ़ते ही जा रहे थमने का नाम नहीं ले रहे इसी बीच उत्तरी दिल्ली नगर निगम की कमिश्नर वर्षा जोशी ने ट्वीट कर एक और विवाद को जन्म दे दिया है दरअसल वर्षा जोशी के ट्विटर अकाउंट पर एक महिला पार्षद ने महिला सुरक्षा को लेकर ट्वीट किया था जिसके जवाब में जब वर्षा जोशी ने ट्वीट करा तो उन्होंने कहा कि वह खुद को निगम के दफ्तर के अंदर महसूस नहीं करती यहां पर लोग एक दूसरे को घूरते रहते हैं , पूरा मामला यह है कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम की महिला पार्षद ने ट्वीट किया था जिसमें उसने कमिश्नर वर्षा जोशी को टैग किया था ओर ट्वीट में लिखा था कि उसके क्षेत्र में कुछ ऐसे असामाजिक तत्व है जिसकी वजह से महिलाओं का घर से बाहर निकलना तक दूभर हो गया है जब भी महिलाएं घरों से बाहर निकलती है तो यह असामाजिक तत्वों महिलाओं को बुरी नजर से देखते हैं इसी के जवाब में वर्षा जोशी ने कहा है यह हालत सिर्फ आपके क्षेत्र की नहीं पूरे उत्तर भारत के आज यही हालात है मैं खुद निगम के दफ्तर में अपने आप को सुरक्षित महसूस करती हूँ

इस पूरे मामले पर ईटीवी भारत की टीम ने स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन जयप्रकाश से बात की तो उन्होंने कहा उत्तरी दिल्ली नगर निगम कि दफ्तर का माहौल पारिवारिक माहौल जैसा है ऐसी कोई बात नहीं है वर्षा जोशी ने ऐसा ट्वीट क्यों किया है उसकी मुझे जानकारी नहीं है पूरे मामले का संज्ञान ले रहे हैं लेकिन उत्तरी दिल्ली नगर निगम में माहौल काफी अच्छा है सब लोग मिलकर काम कर रहे हैं और सब लोग एक दूसरे की रिस्पेक्ट करते हैं जहां तक उत्तर पूरे उत्तर भारत की बात है तो भारतीय जनता पार्टी महिलाओं का सम्मान करती है और महिलाओं के लिए काम करती हैं महिला सशक्तिकरण के लिए जितना काम भाजपा की सरकार ने किया है पिछली सरकारों ने नही किया है ।


Conclusion:वर्षा जोशी की ट्वीट के बाद निगम में विवाद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.