ETV Bharat / state

Noida Police: जुगाड़ और डग्गामार वाहनों को लेकर ट्रैफिक विभाग सख्त, कसेगा शिकंजा - नोएडा में जुगाड़ और डग्गामार वाहनों पर कार्रवाई

नोएडा में जुगाड़ और डग्गामार वाहनों को लेकर ट्रैफिक विभाग सख्त है. डीसीपी अनिल यादव ने बताया कि डग्गामार वाहनों के खिलाफ ट्रैफिक विभाग की तरफ से कार्रवाई की जा रही है.

जुगाड़ और डग्गामार वाहनों पर ट्रैफिक विभाग सख्त
जुगाड़ और डग्गामार वाहनों पर ट्रैफिक विभाग सख्त
author img

By

Published : Apr 21, 2023, 8:55 PM IST

जुगाड़ और डग्गामार वाहनों पर ट्रैफिक विभाग सख्त

नई दिल्ली: नोएडा भले ही हाईटेक सिटी है, लेकिन यहां देखा जाए तो कुछ ऐसे वाहन चलते हैं, जो जुगाड़ या फिर डग्गामार होते हैं. ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अब ट्रैफिक विभाग अभियान चला रहा है. नोएडा की सड़कों पर फर्राटे से दौड़ रहे जुगाड़ और डग्गामार वाहन, यातयात के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. ऐसे में कई बार ओवरलोडिंग होने के करण हादसे (दुर्घटना) भी देखने को मिलते हैं. इसे देखते हुए ट्रैफिक विभाग द्वारा अभियान चलाया गया है. यह जानकारी डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव ने दी.

जुगाड़ और डग्गामार वाहनों को लेकर ट्रैफिक विभाग सख्त
जुगाड़ और डग्गामार वाहनों को लेकर ट्रैफिक विभाग सख्त

जुगाड़ और डग्गामार वाहनों के खिलाफ अभियान: परिवहन विभाग और ट्रैफिक विभाग संयुक्त कार्रवाई में अब नोएडा की सड़कों पर जुगाड़ और डग्गामार वाहन नहीं दिखाई देंगी. NGT के नियमों और यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. सैकड़ों की संख्या में जुगाड़ वाहन चलने के कारण नोएडा में वायु प्रदूषण काफी बढ़ रहा है. प्रशासन के सामने NGT के नियमों का उल्लंघन जुगाड़ वाहन चालकों द्वारा किया जाता रहा है. डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव का कहना है कि डग्गामार वाहन वह है, जो बिना परमिट और बिना लाइसेंस के परिवहन करने का काम करते हैं. जबकि जुगाड़ वाहन वह है, जो बिना रजिस्ट्रेशन के अलग-अलग पार्टों को जोड़कर बनाया गया एक वाहन है. ऐसे वाहनों को अब नोएडा की सड़कों पर नहीं चलने दिया जाएगा.

जुगाड़ और डग्गामार वाहनों के खिलाफ अभियान:
जुगाड़ और डग्गामार वाहनों के खिलाफ अभियान:

ये भी पढ़ें: Uphaar Fire Case: सबूतों से छेड़छाड़ मामले की याचिका को दिल्ली हाईकोर्ट ने स्वीकारा, 18 जुलाई को सुनवाई

डीसीपी ट्रैफिक का सख्त आदेश: डीसीपी ने बताया कि डग्गामार वाहनों के खिलाफ ट्रैफिक विभाग की तरफ से कार्रवाई की जा रही है. नोएडा के सेक्टर 37 और परी चौक पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी द्वारा ऐसे वाहनों की चालान सीज कर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि जिस किसी भी वाहन द्वारा यातायात नियम का उल्लंघन किया जाएगा, उसे किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. अगर वाहन स्वामी द्वारा नियम का पालन नहीं किया गया, तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: Delhi kapashera motar recover: कापसहेड़ा में मिला मोर्टार, NSG के जवानों ने संभाला मोर्चा

जुगाड़ और डग्गामार वाहनों पर ट्रैफिक विभाग सख्त

नई दिल्ली: नोएडा भले ही हाईटेक सिटी है, लेकिन यहां देखा जाए तो कुछ ऐसे वाहन चलते हैं, जो जुगाड़ या फिर डग्गामार होते हैं. ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अब ट्रैफिक विभाग अभियान चला रहा है. नोएडा की सड़कों पर फर्राटे से दौड़ रहे जुगाड़ और डग्गामार वाहन, यातयात के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. ऐसे में कई बार ओवरलोडिंग होने के करण हादसे (दुर्घटना) भी देखने को मिलते हैं. इसे देखते हुए ट्रैफिक विभाग द्वारा अभियान चलाया गया है. यह जानकारी डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव ने दी.

जुगाड़ और डग्गामार वाहनों को लेकर ट्रैफिक विभाग सख्त
जुगाड़ और डग्गामार वाहनों को लेकर ट्रैफिक विभाग सख्त

जुगाड़ और डग्गामार वाहनों के खिलाफ अभियान: परिवहन विभाग और ट्रैफिक विभाग संयुक्त कार्रवाई में अब नोएडा की सड़कों पर जुगाड़ और डग्गामार वाहन नहीं दिखाई देंगी. NGT के नियमों और यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. सैकड़ों की संख्या में जुगाड़ वाहन चलने के कारण नोएडा में वायु प्रदूषण काफी बढ़ रहा है. प्रशासन के सामने NGT के नियमों का उल्लंघन जुगाड़ वाहन चालकों द्वारा किया जाता रहा है. डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव का कहना है कि डग्गामार वाहन वह है, जो बिना परमिट और बिना लाइसेंस के परिवहन करने का काम करते हैं. जबकि जुगाड़ वाहन वह है, जो बिना रजिस्ट्रेशन के अलग-अलग पार्टों को जोड़कर बनाया गया एक वाहन है. ऐसे वाहनों को अब नोएडा की सड़कों पर नहीं चलने दिया जाएगा.

जुगाड़ और डग्गामार वाहनों के खिलाफ अभियान:
जुगाड़ और डग्गामार वाहनों के खिलाफ अभियान:

ये भी पढ़ें: Uphaar Fire Case: सबूतों से छेड़छाड़ मामले की याचिका को दिल्ली हाईकोर्ट ने स्वीकारा, 18 जुलाई को सुनवाई

डीसीपी ट्रैफिक का सख्त आदेश: डीसीपी ने बताया कि डग्गामार वाहनों के खिलाफ ट्रैफिक विभाग की तरफ से कार्रवाई की जा रही है. नोएडा के सेक्टर 37 और परी चौक पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी द्वारा ऐसे वाहनों की चालान सीज कर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि जिस किसी भी वाहन द्वारा यातायात नियम का उल्लंघन किया जाएगा, उसे किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. अगर वाहन स्वामी द्वारा नियम का पालन नहीं किया गया, तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: Delhi kapashera motar recover: कापसहेड़ा में मिला मोर्टार, NSG के जवानों ने संभाला मोर्चा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.