नई दिल्ली/नोएडा: ईद-उल-जुहा (बकरीद) के त्योहार को देखते हुए जगह-जगह पर लोगों द्वारा नमाज अदा की जाएगी. इस दौरान यातायात प्रभावित ना हो इसके लिए ट्रैफिक विभाग द्वारा एडवाइजरी जारी की गई. जिसमें कहा गया है कि 29 जून 2023 को ईद-उल-जुहा की नमाज के अवसर पर उद्योग मार्ग स्थित जामा मस्जिद तथा सूरजपुर मस्जिद के आस-पास पड़ने वाले मार्गों पर आवश्यकतानुसार यातायात का डायवर्जन किया जाएगा. वहीं डीजीपी ट्रैफ़िक प्रीति यादव ने कहा कि यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते है.
नोएडा, ग्रेटर नोएडा के कई रूट रहेंगे डायवर्जन:
- गोल चक्कर चौक, संदीप पेपर मिल, सेक्टर-6 चौकी, झुण्डपुरा (उद्योग मार्ग) पर डियूटी लगाकर यातायात का संचालन किया जाएगा. सेक्टर-06 चौकी से ई-23 सेक्टर-08 तक मार्ग पर यातायात का आवागमन प्रतिबंधित किया जाएगा.
- हरौला चौक से शिवानी फर्नीचर जाने वाला मार्ग हरौला पुलिस चौकी से शिवानी फर्नीचर तक मार्ग पर आई-66 सेक्टर-09 तिराहा से शिवानी फर्नीचर चौक तक यातायात का आवागमन प्रतिबंधित किया जाएगा.
- सेक्टर-6 चौकी से बांस बल्ली मार्केट तिराहा तक मार्ग पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाएगा.
- जे0पी0 कट से ए-19 सेक्टर-8 तक मार्ग पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाएगा.
- सूरजपुर घण्टा चौक से कस्बा सूरजपुर की ओर जाने वाले मार्ग पर आवश्यकतानुसार यातायात प्रतिबंधित किया जाएगा
ट्रैफिक द्वारा दिया गया सुझाव:
- नोएडा के झुण्डपुरा चौक से गोलचक्कर चौक की ओर आने वाले वाहन झुण्डपुरा चौक से स्टेडियम चौराहा से रजनीगंधा चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.
- शिवानी फर्नीचर चौक से नयाबांस की ओर आने वाले वाहन शिवानी फर्नीचर चौक से स्टेडियम चौराहा से रजनीगंधा चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.
- गोलचक्कर चौक से झुण्डपुरा चौक की ओर जाने वाले वाहन गोलचक्कर चौक से रजनीगंधा चौक से स्टेडियम चौक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.
- नया बांस से शिवानी फर्नीचर चौक की ओर जाने वाले वाहन नयाबांस से रजनीगंधा चौक से स्टेडियम चौक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.
- सूरजपुर घण्टा चौक से मोजर बियर गोलचक्कर से कस्बा चौकी होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.
ये भी पढ़ें: Eid-al-Adha 2023: दिल्ली में बकरीद के दिन खुले रहेंगे सभी बाजार, सीटीआई ने जारी की सूची
नोएडा में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था: गौतम बुद्ध नगर जनपद में बकरीद के त्योहार के कारण मार्केट और बाजारों में भीड़ बढ़ने से शहर में किसी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न ना हो इसके लिए पुलिस अलर्ट मोड पर है. शहर में बकरीद और आगामी त्योहारों के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस की टीमों को तैनात किया गया है. शहर के सभी संवेदनशील क्षेत्रों धार्मिक स्थल, बाजारों के आसपास ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जा रही है. शहर में सड़क, पार्क या मेट्रो स्टेशन के साथ ही अन्य किसी खुले स्थान पर नमाज अदा करने की अनुमति नहीं दी गई है. मस्जिद में भीड़ एकत्रित ना हो इसके लिए कई पारियों में नमाज होगी.
डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से शहर को नौ जोन और 17 सेक्टरों में बांटा गया है. इस दौरान शहर के अलग- अलग हिस्सों में 500 पुलिस कर्मियों की तैनाती होगी. इसमें 110 महिला पुलिस कर्मी शामिल हैं. साथ ही दो प्लाटून पीएसी भी गश्त करेंगी. आईटी सेल की एक टीम भड़काऊ और आपत्तिजनक पोस्ट और वीडियो पर नजर रखी हुई है. डीसीपी ने बताया नोएडा के सेक्टर 8 स्थित जामा मस्जिद, सेक्टर 31 स्थित मदीना मस्जिद के अलावा शहर के अन्य हिस्सों में आने वाली मस्जिदों में भारी संख्या में लोग नमाज अदा करेंगे. किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो इसके लिए एक दिन पहले ही इन सभी जगहों पर कड़ी सुरक्षा लगा दी गई है.
ये भी पढ़ें: Bakrid 2023: कुर्बानी का वीडियो न करें अपलोड, बकरीद को लेकर दिल्ली पुलिस की अपील