ETV Bharat / state

एसएसपी ने चलाया नोएडा में 'ऑपरेशन क्लीन 5', कई गाड़ियां जब्त - sspnoida

नोएडा के एसएसपी ने चलाया ऑपरेशन क्लीन 5.इसके अंतर्गत अवैध पार्किंग को रोकने के लिए काम किया गया.

अवैध पार्किंग पर दिखा ऑपरेशन क्लीन 5 का असर
author img

By

Published : Jul 6, 2019, 7:47 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: पार्किंग की समस्या से हर राज्य परेशान है. नोएडा में एसएसपी नें अवैध पार्किंग को रोकने के लिए संकल्प लिया. इसके तहत अवैध पार्किंग को बंद करने का काम किया गया.

एसएसपी ने चलाया नोएडा में 'ऑपरेशन क्लीन 5'

आखिर क्या है 'ऑपरेशन क्लीन 5'
अवैध पार्किंग को रोकने के लिए एसएसपी ने एक अभियान चलाया. जिसके तहत पूरे जिले में 8 पार्किंग लोकेशन को चिन्हित किया गया है. इस अभियान में चालान करने के साथ ही गाड़ियों को क्रेन से हटवाया गया और जो गाड़ी नहीं हट सकीं उनके टायरों में लॉक लगा दिया गया. जो चालान का भुगतान करने के बाद छूटेगी. अवैध रूप से खड़ी गाड़ियों को हटाने के लिए पुलिस माइक से एनाउंस भी करती नजर आयी. इस अभियान के अंतर्गत 3 एसपी, 7 सीओ 11 एसएचओ, 55 एसआई और 160 कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल लगाए गए थे.

8 अवैध पार्किंग को किया टारगेट
गौतमबुद्ध नगर के एसएसपी वैभव कृष्ण पहले भी इस तरह के अभियान चला चुके हैं. एसएसपी ने अवैध रूप से गाड़ियों की पार्किंग के खिलाफ चलाए गए. इस अभियान का नाम ऑपरेशन क्लीन 5 रखा. इसके तहत पूरे जिले में 8 अवैध पार्किंग को टारगेट किया गया था. इस अभियान के तहत पूरे जिले में वाहनों का व्हील क्लैम्प चालान किया गया, जिनसे 25 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया.

नई दिल्ली/नोएडा: पार्किंग की समस्या से हर राज्य परेशान है. नोएडा में एसएसपी नें अवैध पार्किंग को रोकने के लिए संकल्प लिया. इसके तहत अवैध पार्किंग को बंद करने का काम किया गया.

एसएसपी ने चलाया नोएडा में 'ऑपरेशन क्लीन 5'

आखिर क्या है 'ऑपरेशन क्लीन 5'
अवैध पार्किंग को रोकने के लिए एसएसपी ने एक अभियान चलाया. जिसके तहत पूरे जिले में 8 पार्किंग लोकेशन को चिन्हित किया गया है. इस अभियान में चालान करने के साथ ही गाड़ियों को क्रेन से हटवाया गया और जो गाड़ी नहीं हट सकीं उनके टायरों में लॉक लगा दिया गया. जो चालान का भुगतान करने के बाद छूटेगी. अवैध रूप से खड़ी गाड़ियों को हटाने के लिए पुलिस माइक से एनाउंस भी करती नजर आयी. इस अभियान के अंतर्गत 3 एसपी, 7 सीओ 11 एसएचओ, 55 एसआई और 160 कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल लगाए गए थे.

8 अवैध पार्किंग को किया टारगेट
गौतमबुद्ध नगर के एसएसपी वैभव कृष्ण पहले भी इस तरह के अभियान चला चुके हैं. एसएसपी ने अवैध रूप से गाड़ियों की पार्किंग के खिलाफ चलाए गए. इस अभियान का नाम ऑपरेशन क्लीन 5 रखा. इसके तहत पूरे जिले में 8 अवैध पार्किंग को टारगेट किया गया था. इस अभियान के तहत पूरे जिले में वाहनों का व्हील क्लैम्प चालान किया गया, जिनसे 25 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया.

Intro:नोएडा--
एसएसपी के आदेश पर पूरे जिले में अवैध पार्किंग के खिलाफ चलाया गया अभियान,इस अभियान का नाम दिया गया ऑपरेशन क्लीन 5 में एसपी से लेकर सीओ थानां प्रभारी ,एसआई और सिपाही लगाये गए थे। पूरे जिले में 8 पार्किंग को चिन्हित किया गया था जहाँ यह कार्यवाही हुई है।
इस अभियान में चालान करने के साथ ही गाड़ियों को क्रेन से हटवाया गया और जो नही हटाई गई उनके टायरों में लॉक लगा दिया गया।जो चालान का भुगतान करने के बात छूटेगी। अवैध रूप से खड़ी गाड़ियों को हटाने के लिए पुलिस द्वारा माइक से एलाउंस भी किया गया।


Body:गौतम बुद्ध नगर के एसएसपी वैभव कृष्ण द्वारा प्रतिदिन एक नए अभियान का नाम देकर जिले में अलग-अलग क्षेत्रों में कार्रवाई की जा रही है एसएसपी ने आज अवैध रूप से गाड़ियों की की गई पार्किंग के खिलाफ चलाए गए अभियान का नाम ऑपरेशन क्लीन 5 दिया जिसके तहत पूरे जिले में 8 अवैध पार्किंग को टारगेट किया गया था यह अभियान दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक चला गया इस अभियान में जहां 3 एसपी लगाए गए थे वही 7 सीओ 11 एसएचओ 55 एसआई और 160 कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल लगाए गए थे इस अभियान के तहत गाड़ियों की चालान करने के साथ हुई गलत स्थान पर गाड़ी खड़े होने पर क्रेन से हटाना और मौके से गाड़ी ना हटाने पर गाड़ियों में लॉक लगाकर उसे बंद किया गया इस अभियान में थाना पुलिस के साथ ही ट्रैफिक पुलिस भी लगाए गए थे जो मौके पर ई चालान के माध्यम से वाहन स्वामी ना होने पर चालान काट रहे थे। इस अभियान के तहत पूरे जिले में 197 चार पहिया वाहनों को टो किया गया 1203 चार पहिया वाहनों का चालान किया गया 1204 चार पहिया वाहनों का ई चालान किया गया और 65 वाहनों का व्हील क्लैम्प चालान किया गया जिनसे 25 हजार शमन शुल्क जमा किया गया।


Conclusion:इस अभियान के तहत वाहन स्वामियों द्वारा पुलिस के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया गया और विरोध किया गया इसके बावजूद भी पुलिस ने अपने अभियान को जारी रखा ।
अवैध पार्किंग के खिलाफ एसएसपी द्वारा चलाया गया अभियान आने वाले समय में कितना कारगर साबित होगा यह आने वाला वक्त ही बताएगा क्योंकि अवैध रूप से की गई पार्किंग को बढ़ावा वहां पार्किंग लगाने वाले भी दे रहे हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.