नई दिल्ली/नोएडा: पार्किंग की समस्या से हर राज्य परेशान है. नोएडा में एसएसपी नें अवैध पार्किंग को रोकने के लिए संकल्प लिया. इसके तहत अवैध पार्किंग को बंद करने का काम किया गया.
आखिर क्या है 'ऑपरेशन क्लीन 5'
अवैध पार्किंग को रोकने के लिए एसएसपी ने एक अभियान चलाया. जिसके तहत पूरे जिले में 8 पार्किंग लोकेशन को चिन्हित किया गया है. इस अभियान में चालान करने के साथ ही गाड़ियों को क्रेन से हटवाया गया और जो गाड़ी नहीं हट सकीं उनके टायरों में लॉक लगा दिया गया. जो चालान का भुगतान करने के बाद छूटेगी. अवैध रूप से खड़ी गाड़ियों को हटाने के लिए पुलिस माइक से एनाउंस भी करती नजर आयी. इस अभियान के अंतर्गत 3 एसपी, 7 सीओ 11 एसएचओ, 55 एसआई और 160 कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल लगाए गए थे.
8 अवैध पार्किंग को किया टारगेट
गौतमबुद्ध नगर के एसएसपी वैभव कृष्ण पहले भी इस तरह के अभियान चला चुके हैं. एसएसपी ने अवैध रूप से गाड़ियों की पार्किंग के खिलाफ चलाए गए. इस अभियान का नाम ऑपरेशन क्लीन 5 रखा. इसके तहत पूरे जिले में 8 अवैध पार्किंग को टारगेट किया गया था. इस अभियान के तहत पूरे जिले में वाहनों का व्हील क्लैम्प चालान किया गया, जिनसे 25 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया.