ETV Bharat / state

पत्नी से मारपीट मामले में विवेक बिंद्रा के सोसाइटी पहुंची नोएडा पुलिस, जानें अब क्या होगा - विवेक बिंद्रा के सोसाइटी पहुंची नोएडा पुलिस

Case registered against Vivek Bindra: पत्नी से मारपीट मामले में नोएडा पुलिस सबूत जुटाने के लिए आज सेक्टर-94 स्थित विवेक बिंद्रा के घर सुपरनोवा सोसाइटी पहुंची. जानकारी के अनुसार, कई अहम सबूत मिलने की बात पुलिस कह रही है. इस मामले में एफआईआर 14 दिसंबर को दर्ज हुई थी.

विवेक बिंद्रा के सोसाइटी पहुंची नोएडा पुलिस
विवेक बिंद्रा के सोसाइटी पहुंची नोएडा पुलिस
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 24, 2023, 10:41 PM IST

Updated : Dec 24, 2023, 10:52 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: पत्नी से मारपीट मामले में नोएडा पुलिस रविवार को मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा के सेक्टर-94 स्थित सुपरनोवा सोसाइटी पहुंची. पुलिस ने घटना के संबंध में सोसाइटी के लोगों से कई अहम जानकारी ली. बताया जा रहा है कि पुलिस ने उस जगह का भी निरीक्षण किया, जहां का वीडियो वायरल हुआ है. वहीं, इस दौरान विवेक वहां मौजूद नहीं थे. इस मामले में पुलिस को विवेक की पत्नी की मेडिकल रिपोर्ट मिल गई है. पुलिस अब मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच करेगी.

पुलिस जांच के बाद धाराओं में भी इजाफा कर सकती है. वहीं, पीड़िता का परिवार वकील संग सोमवार को डीसीपी नोएडा हरीश चन्दर से मिलेगा और अपना पक्ष रखेगा. सोसाइटी में पहुंचने के बाद पुलिस ने करीब 17 दिन पहले की सीसीटीवी फुटेज खंगाली. कई अहम सबूत मिलने की बात पुलिस कह रही है.

पीड़िता के वकील वासू ने बताया कि महिला की स्थिति अब स्टेबल है, लेकिन उनकी हालत ठीक नहीं है. बता दें, विवेक बिंद्रा का विवादों से पुराना नाता रहा है. इससे पूर्व भी कई विवाद इनके द्वारा किया जा चुका है. अब पुलिस नोटिस के माध्यम से विवेक को पूछताछ के लिए बुलाएगी और बयान दर्ज करेगी.

बता दें कि पीड़िता के भाई ने सेक्टर-126 थाने में केस दर्ज कराते हुए बताया था कि सात दिसंबर की सुबह करीब 3 बजे विवेक बिंद्रा अपनी मां से बहस कर रहे थे. इस बात को लेकर नवविवाहिता पत्नी ने बीच बचाव करने का प्रयास किया तो विवेक ने उसे कमरे में बंद कर दिया. गाली गलौज करते हुए बुरी तरह से पीटा. मारपीट की वजह से महिला के पूरे शरीर पर घाव है. कान से सुनाई नहीं पड़ रहा है. इस केस में एफआईआर 14 दिसंबर को दर्ज हुई थी.

जीजा ने भाई-बहन को पीटकर किया लहूलुहान: नोएडा के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से दो घटनाएं सामने आई है. पहली घटना थाना सेक्टर 39 क्षेत्र की है, जहां जीजा ने साले और पत्नी को मारपीट कर घायल कर दिया. वहीं, दुसरी घटना थाना सेक्टर 49 की है, जहां दो किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है. दोनों ही मामले में नोएडा पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच कर रही है.

नई दिल्ली/नोएडा: पत्नी से मारपीट मामले में नोएडा पुलिस रविवार को मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा के सेक्टर-94 स्थित सुपरनोवा सोसाइटी पहुंची. पुलिस ने घटना के संबंध में सोसाइटी के लोगों से कई अहम जानकारी ली. बताया जा रहा है कि पुलिस ने उस जगह का भी निरीक्षण किया, जहां का वीडियो वायरल हुआ है. वहीं, इस दौरान विवेक वहां मौजूद नहीं थे. इस मामले में पुलिस को विवेक की पत्नी की मेडिकल रिपोर्ट मिल गई है. पुलिस अब मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच करेगी.

पुलिस जांच के बाद धाराओं में भी इजाफा कर सकती है. वहीं, पीड़िता का परिवार वकील संग सोमवार को डीसीपी नोएडा हरीश चन्दर से मिलेगा और अपना पक्ष रखेगा. सोसाइटी में पहुंचने के बाद पुलिस ने करीब 17 दिन पहले की सीसीटीवी फुटेज खंगाली. कई अहम सबूत मिलने की बात पुलिस कह रही है.

पीड़िता के वकील वासू ने बताया कि महिला की स्थिति अब स्टेबल है, लेकिन उनकी हालत ठीक नहीं है. बता दें, विवेक बिंद्रा का विवादों से पुराना नाता रहा है. इससे पूर्व भी कई विवाद इनके द्वारा किया जा चुका है. अब पुलिस नोटिस के माध्यम से विवेक को पूछताछ के लिए बुलाएगी और बयान दर्ज करेगी.

बता दें कि पीड़िता के भाई ने सेक्टर-126 थाने में केस दर्ज कराते हुए बताया था कि सात दिसंबर की सुबह करीब 3 बजे विवेक बिंद्रा अपनी मां से बहस कर रहे थे. इस बात को लेकर नवविवाहिता पत्नी ने बीच बचाव करने का प्रयास किया तो विवेक ने उसे कमरे में बंद कर दिया. गाली गलौज करते हुए बुरी तरह से पीटा. मारपीट की वजह से महिला के पूरे शरीर पर घाव है. कान से सुनाई नहीं पड़ रहा है. इस केस में एफआईआर 14 दिसंबर को दर्ज हुई थी.

जीजा ने भाई-बहन को पीटकर किया लहूलुहान: नोएडा के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से दो घटनाएं सामने आई है. पहली घटना थाना सेक्टर 39 क्षेत्र की है, जहां जीजा ने साले और पत्नी को मारपीट कर घायल कर दिया. वहीं, दुसरी घटना थाना सेक्टर 49 की है, जहां दो किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है. दोनों ही मामले में नोएडा पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच कर रही है.

Last Updated : Dec 24, 2023, 10:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.