नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: फर्जी तरीके से कंपनियों का रजिस्ट्रेशन करवाकर 15 हजार करोड़ रुपए से अधिक के फर्जीवाड़ा करने के मामले में नोएडा पुलिस को हर दिन नई जानकारी मिल रही है. ताजा जानकारी के अनुसार नोएडा पुलिस गिरफ्तार आरोपियों की आर्थिक रूप से कमर तोड़ने का काम कर रही है. गुरुवार को एक करोड़ 52 लाख रुपए की रकम को फ्रीज कराने के बाद शुक्रवार को भी आरोपियों के विभिन्न खातों में मिली 55 लाख रुपए की रकम को फ्रीज कराया गया है. साथ ही फर्जी कंपनियों के नाम पर खोले गए खातों में मिली 30 लाख की रकम भी फ्रीज कराई गई है.
अपर पुलिस उपायुक्त नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि अन्य फरार आरोपियों की तलाश में शुक्रवार को नोएडा पुलिस की आठ टीमों ने राजस्थान, दिल्ली, गुजरात और हरियाणा के अलावा यूपी के भी कई शहरों में छापेमारी की. उन्होंने बताया कि पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है और जल्द ही कुछ अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Fake GST Case: 15 हजार करोड़ रुपये के फर्जीवाड़े में पुलिस को मिला इनपुट, जल्द किया जाएगा खुलासा
क्या है पूरा मामला: नोएडा पुलिस ने बीते दिनों पहले एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया था, जो 2660 फर्जी कंपनियां बनाकर जीएसटी में रजिस्ट्रेशन करवाकर 15 हजार करोड़ से अधिक का फ्रॉड किया था. पुलिस ने इस गिरोह में शामिल महिला समेत आठ जालसाजों को गिरफ्तार कर लिया था. बाद में नोएडा पुलिस ने चार अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया. इनमें दो लोग ऐसे थे जो इस गैंग के लोगों को फर्जी दस्तावेज के आधार पर सिम कार्ड उपलब्ध करवाते थे. मामले में नोएडा पुलिस के साथ राज्य और केंद्र की जीएसटी की टीम भी जांच कर रही है. इनके अन्य बैंक खातों की भी जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Fake GST Case: आरोपियों ने जर्मनी में बैठे आइटी इंजीनियर के पैन कार्ड का इस्तेमाल कर बनाई थी कंपनी, ऐसे चला पता