ETV Bharat / state

Noida Crime: पुलिस ने किया शातिर मोबाइल चोर गैंग का पर्दाफाश, 2 आरोपी गिरफ्तार - मोबाइल चोर गैंग का पर्दाफाश

नोएडा पुलिस ने शातिर मोबाइल चोर गैंग का पर्दाफाश किया है. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

मोबाइल चोर गैंग का पर्दाफाश
मोबाइल चोर गैंग का पर्दाफाश
author img

By

Published : Apr 20, 2023, 9:02 PM IST

मोबाइल चोर गैंग का पर्दाफाश

नई दिल्ली/नोएडा: मोबाइल चोरी करके साइबर जालसाजों को बेचने वाले गिरोह का थाना सेक्टर-126 नोएडा पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को हाजीपुर अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी मेट्रो स्टेशन, बस स्टैंड, अन्य भीड़ भाड़ वाले स्थानों से मोबाइल फोन चोरी कर साइबर जालसाजों को बेचा करता था. आरोपितों के कब्जे से भारी मात्रा में चोरी के मोबाइल फोन बरामद हुआ है. मामले में तीन आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

53 मोबाइल फोन बरामद: अभियुक्तों के कब्जे से 53 मोबाइल फोन बरामद किए गए है. इन मोबाइल फोन्स का प्रयोग ऑनलाईन, साईबर ठगी जैसे अपराध करने में किया जाता है. अभियुक्तों से बरामद मोबाइलों की कीमत लगभग 15 लाख रुपए बताई जा रही है. अभियुक्त शातिर किस्म के चोर हैं. दोनों आरोपियों के खिलाफ आधा दर्जन मुकदमा पंजीकृत है.

ये भी पढ़ें: नोएडा: हथियार के साथ रील बनाकर रौब दिखाना पड़ गया भारी, 4 गिरफ्तार

एडीसीपी नोएडा का बयान: आरोपियों की गिरफ्तारी पर एडिशनल डीसीपी नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि आरोपी राहुल कश्यप और सुनील कुमार वर्तमान में गाजियाबाद में अपने एक अन्य साथी अमजद के साथ रह रहा था. पूछताछ में उसने बताया कि अमजद के साथ मिलकर दोनों चोरी की वारदात को अंजाम देता था.

आरोपियों ने बताया कि वह दिल्ली एनसीआर के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में लूट की घटनाएं करता था. बाद में लूटे गए मोबाइल को खालिद नाम के व्यक्ति के पास 5-7 हजार रुपए में बेच देता था. फिर यह फोन साइबर ठगी के अपराध करने के लिए झारखंड और नेपाल सप्लाई कर देता था. फिलहाल पुलिस संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें: Kalyanpuri Murder Case: भाई और बहनोई ने हत्या कर बोरे में फेंका था शव, एक आरोपी गिरफ्तार

मोबाइल चोर गैंग का पर्दाफाश

नई दिल्ली/नोएडा: मोबाइल चोरी करके साइबर जालसाजों को बेचने वाले गिरोह का थाना सेक्टर-126 नोएडा पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को हाजीपुर अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी मेट्रो स्टेशन, बस स्टैंड, अन्य भीड़ भाड़ वाले स्थानों से मोबाइल फोन चोरी कर साइबर जालसाजों को बेचा करता था. आरोपितों के कब्जे से भारी मात्रा में चोरी के मोबाइल फोन बरामद हुआ है. मामले में तीन आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

53 मोबाइल फोन बरामद: अभियुक्तों के कब्जे से 53 मोबाइल फोन बरामद किए गए है. इन मोबाइल फोन्स का प्रयोग ऑनलाईन, साईबर ठगी जैसे अपराध करने में किया जाता है. अभियुक्तों से बरामद मोबाइलों की कीमत लगभग 15 लाख रुपए बताई जा रही है. अभियुक्त शातिर किस्म के चोर हैं. दोनों आरोपियों के खिलाफ आधा दर्जन मुकदमा पंजीकृत है.

ये भी पढ़ें: नोएडा: हथियार के साथ रील बनाकर रौब दिखाना पड़ गया भारी, 4 गिरफ्तार

एडीसीपी नोएडा का बयान: आरोपियों की गिरफ्तारी पर एडिशनल डीसीपी नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि आरोपी राहुल कश्यप और सुनील कुमार वर्तमान में गाजियाबाद में अपने एक अन्य साथी अमजद के साथ रह रहा था. पूछताछ में उसने बताया कि अमजद के साथ मिलकर दोनों चोरी की वारदात को अंजाम देता था.

आरोपियों ने बताया कि वह दिल्ली एनसीआर के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में लूट की घटनाएं करता था. बाद में लूटे गए मोबाइल को खालिद नाम के व्यक्ति के पास 5-7 हजार रुपए में बेच देता था. फिर यह फोन साइबर ठगी के अपराध करने के लिए झारखंड और नेपाल सप्लाई कर देता था. फिलहाल पुलिस संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें: Kalyanpuri Murder Case: भाई और बहनोई ने हत्या कर बोरे में फेंका था शव, एक आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.