नई दिल्ली/नोएडा: पुलिस ने दो महिलाओं को नोएडा के थाना सेक्टर 20 पुलिस ने क्षेत्र के सेक्टर 4 के पास अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी महिलाएं गांजे की छोटी-छोटी पुड़िया बना कर झुग्गियों में सप्लाई करने का काम करती थी. पुलिस को काफी वक्त से इनकी तलाश थी. मुखबिर की सूचना पर इनकी गिरफ्तारी की गई. उस वक्त वो दोनों गांजे को बेचने इलाके में निकली हुई थी.
![Noida police arrested two women smugglers with illegal cannabis](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6283280_835_6283280_1583248223403.png)
पुलिस ने ज्ञानवती के पास से 1 किलो 100 ग्राम और गुलशन के पास से 1 किलो ढाई सौ ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है. पुलिस ने उनके खिलाफ 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया है.