ETV Bharat / state

Crime In NCR: केएफसी मैनेजर को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार, युवक को आत्महत्या के लिए उकसाया था - केएफसी मैनेजर को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

नोएडा पुलिस ने बताया कि एक युवक को आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने के आरोपी केएफसी मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

नोएडा पुलिस
नोएडा पुलिस
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 12, 2023, 8:15 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: युवक को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में नोएडा पुलिस ने केएफसी मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है. आत्महत्या के पहले युवक ने एक वीडियो बनाई थी, जिसमें उसने केएफसी मैनेजर सुनील कुमार को मौत का जिम्मेदार बताया था. वहीं, पुलिस का कहना है कि प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने आत्महत्या की थी.

सेक्टर-49 थाना प्रभारी संदीप चौधरी ने बताया कि मृतक तेज प्रताप सिंह बरौला गांव में किराए पर रह रहा था. उसने 13 सितंबर को अपने कमरे में आत्महत्या कर ली. इस संबंध में मृतक के भाई दानवीर सिंह ने पुलिस को एक वीडियो उपलब्ध कराते हुए केएफसी मैनेजर सुनील कुमार के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया था. दानवीर की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही थी. फिलहाल उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर आरोपी सुनील को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस का मामले पर बयान: थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच में यह बात सामने आई कि मृतक का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. उससे ही उसकी शादी होने वाली थी. युवती सुनील कुमार के साथ काम करती थी. इसी दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ गईं और वह रोजाना उसे रात में ऑफिस से छोड़ने आने लगा. इस बात को लेकर युवती और मृतक में कई बार विवाद भी हुआ. सुनील से नजदीकी बढ़ती देख इस बात को वह बर्दाश्त नहीं कर सका था और उसने आत्महत्या कर ली थी. आत्महत्या के पूर्व बनाए गए वीडियो में युवक ने युवती के बारे कहा कि वह उससे बहुत प्यार करता है.

चाबी मांगने पर तीन युवकों ने सुपरवाइजर को पीटा: कंपनी की गाड़ी चलाने वाले चालक की दबंगई उस समय देखने को मिली, जब कंपनी की कार की चाभी सुपरवाइजर द्वारा मांगी गई तो चालक ने अपने साथियों के साथ मिल कर सुपरवाइजर को लहू-लुहान कर दिया. घायल सुपरवाइजर ने मामले की शिकायत गुरुवार को थाना सेक्टर-58 पुलिस से की.

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने चालक शाहरुख और उसके साथी रोहन सिंह और रोहित सिंह के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. शिकायत में पीड़ित सौरभ भारती ने बताया कि वह सेक्टर-60 स्थित लाइटिंग लॉजिस्टिक कंपनी में बतौर सुपरवाइजर तैनात है. शाहरुख नाम का युवक कंपनी में ड्राइवर का काम करता है. नौ अक्टूबर को वह अपने दो साथियों के साथ मिलकर मारपीट की. शिकायतकर्ता का दावा है कि मारपीट के दौरान उसके सिर सहित शरीर के हिस्से में गंभीर चोट आई है. घटना के बाद से आरोपी फरार है. वहीं, पुलिस मारपीट के कारणों की भी जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:

  1. Noida Crime: सिरफिरे आशिक को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली, प्रेमिका पर किया था जानलेवा हमला
  2. Crime In NCR: भांजी के साथ अश्लील हरकत कर उसकी हत्या करने वाला आरोपी मामा पुलिस की गोली लगने से हुआ घायल

नई दिल्ली/नोएडा: युवक को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में नोएडा पुलिस ने केएफसी मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है. आत्महत्या के पहले युवक ने एक वीडियो बनाई थी, जिसमें उसने केएफसी मैनेजर सुनील कुमार को मौत का जिम्मेदार बताया था. वहीं, पुलिस का कहना है कि प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने आत्महत्या की थी.

सेक्टर-49 थाना प्रभारी संदीप चौधरी ने बताया कि मृतक तेज प्रताप सिंह बरौला गांव में किराए पर रह रहा था. उसने 13 सितंबर को अपने कमरे में आत्महत्या कर ली. इस संबंध में मृतक के भाई दानवीर सिंह ने पुलिस को एक वीडियो उपलब्ध कराते हुए केएफसी मैनेजर सुनील कुमार के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया था. दानवीर की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही थी. फिलहाल उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर आरोपी सुनील को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस का मामले पर बयान: थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच में यह बात सामने आई कि मृतक का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. उससे ही उसकी शादी होने वाली थी. युवती सुनील कुमार के साथ काम करती थी. इसी दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ गईं और वह रोजाना उसे रात में ऑफिस से छोड़ने आने लगा. इस बात को लेकर युवती और मृतक में कई बार विवाद भी हुआ. सुनील से नजदीकी बढ़ती देख इस बात को वह बर्दाश्त नहीं कर सका था और उसने आत्महत्या कर ली थी. आत्महत्या के पूर्व बनाए गए वीडियो में युवक ने युवती के बारे कहा कि वह उससे बहुत प्यार करता है.

चाबी मांगने पर तीन युवकों ने सुपरवाइजर को पीटा: कंपनी की गाड़ी चलाने वाले चालक की दबंगई उस समय देखने को मिली, जब कंपनी की कार की चाभी सुपरवाइजर द्वारा मांगी गई तो चालक ने अपने साथियों के साथ मिल कर सुपरवाइजर को लहू-लुहान कर दिया. घायल सुपरवाइजर ने मामले की शिकायत गुरुवार को थाना सेक्टर-58 पुलिस से की.

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने चालक शाहरुख और उसके साथी रोहन सिंह और रोहित सिंह के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. शिकायत में पीड़ित सौरभ भारती ने बताया कि वह सेक्टर-60 स्थित लाइटिंग लॉजिस्टिक कंपनी में बतौर सुपरवाइजर तैनात है. शाहरुख नाम का युवक कंपनी में ड्राइवर का काम करता है. नौ अक्टूबर को वह अपने दो साथियों के साथ मिलकर मारपीट की. शिकायतकर्ता का दावा है कि मारपीट के दौरान उसके सिर सहित शरीर के हिस्से में गंभीर चोट आई है. घटना के बाद से आरोपी फरार है. वहीं, पुलिस मारपीट के कारणों की भी जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:

  1. Noida Crime: सिरफिरे आशिक को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली, प्रेमिका पर किया था जानलेवा हमला
  2. Crime In NCR: भांजी के साथ अश्लील हरकत कर उसकी हत्या करने वाला आरोपी मामा पुलिस की गोली लगने से हुआ घायल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.