नई दिल्ली/नोएडा : लोगों को झूठे मुकदमे में फंसा कर पैसे की उगाही करने वाली युवती को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ की रहने वाली है. आरोपी रेप के मुकदमे में फसांने के नाम पर लोगों से रकम उगाही का काम करती थी. इस मामले में वह लंबे समय से वांछित चल रही थी.
दरअसल, मामला तब खुला जब नोएडा सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने थाने में तहरीर दी थी, जिसमें उसने कहा कि कुछ समय पहले उसकी दोस्ती ज्योति ठाकुर नामक युवती से हुई थी. लेकिन बाद में पता चला कि ज्योति का एक नाम सूफिया भी है और वह दूसरे धर्म की है. इसका पता लगने पर युवक ने उससे दूरी बनानी शुरू कर दी. फिर क्या था, युवती उसके पीछे पड़ गई और उसे रेप के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर पैसे मांगने लगी.
युवक की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी. इस मामले में नोएडा पुलिस ने मंगलवार को युवती को गिरफ्तार किया गया. आरोपी युवती से थाना सेक्टर 39 की पुलिस ने पूछताछ भी की. डीसीपी नोएडा हरीश चंदर ने बताया कि आरोपी युवती द्वारा पीड़ित युवक को रेप केस के मुकदमें में फंसाने के नाम पर धनराशि अर्जित करना चाहती थी. पूर्व में भी जनपद अलीगढ के कोतवाली नगर व थाना फेस 2 नोएडा में भी इन्होंने अपराध किया था. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें : Commits Suicide Case: नोएडा में लाइव वीडियो बनाकर युवक ने की खुदकुशी, पुलिस को मिली क्लिप