नई दिल्ली/नोएडा: आजादी के अमृत महोत्सव और एनएमआरसी के 4 साल पूरे होने के उपलक्ष पर नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन ने सिटी वन कार्ड की बिक्री शुरू की है. इसमें सभी मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों को फ्री आफ कॉस्ट स्मार्ट कार्ड दिया जा रहा है. यह कार्ड जहां पहले यात्रियों को 100 रुपए देकर प्राप्त होता था. वहीं अब यह निशुल्क दिया जा रहा है. एनएमआरसी कि यह निशुल्क सुविधा आगामी 4 फरवरी तक चलेगी. प्रतिदिन 7 से 8 सौ लोग फ्री कार्ड ले रहे हैं. यह जानकारी एनएमआरसी की प्रबंध निदेशक रितु माहेश्वरी ने बुधवार को दी.
एनएमआरसी कैंप 'सिटी1' कार्ड बिक्री 10 दिनों के लिए आज़ादी का अमृत महोत्सव के रूप में निशुल्क कार्ड दिया जा रह है. जिसके चलते आजादी का अमृत महोत्सव के एक भाग के रूप में - भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने का उत्सव की सौगात है. नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने यात्रियों को मुफ्त में एनएमआरसी का स्मार्ट कार्ड जारी करने के लिए एक विशेष शिविर का आयोजन किया है. शिविर एनएमआरसी भारतीय स्टेट बैंक के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है. शिविर को अब तक की प्रतिक्रिया में अत्यधिक उत्साहजनक रही है. इस अभियान में एनएमआरसी पहले ही 6 दिनों में 4,000 से अधिक कार्ड निशुल्क कार्ड जारी कर चुका है. एनएमआरसी सामान्य दिनों की तुलना में 5 गुना ज्यादा कार्ड उपलब्ध करा पा रहा है.
इसे भी पढ़ें: Budget 2023: लोगों ने की बजट की सराहना, कहा- अगर टैक्स छूट 10 लाख तक होती तो अच्छा होता
नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन की प्रबंधक निर्देशक रितु माहेश्वरी ने बताया कि आम दिनों में पहले लोग 1 दिन में 100 से सवा सौ कार्ड यात्री लेते थे, पर 26 दिसंबर से चलाए गए विशेष अभियान में प्रतिदिन 700 से 800 लोग स्मार्ट कार्ड निशुल्क ले रहे हैं. उन्होंने बताया कि हम यात्रियों से इस अभियान में अधिक से अधिक भाग लेने और अभियान का अधिकतम लाभ उठाने का अनुरोध करते हैं. इस अभियान की अंतिम तिथि 4 फरवरी 2023 है. यात्री एक्वा-लाइन के सभी 21 मेट्रो स्टेशनों पर निशुल्क कार्ड प्राप्त कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: नोएडा में अनियंत्रित मर्सिडीज पेड़ में टकराई, चालक की मौके पर मौत