नई दिल्ली/नोएडा : दिल्ली से सटे नोएडा में महिलाओं की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए पुलिस ने अहम कदम उठाए हैं. नोएडा प्राधिकरण ने शहर के 76 लोकेशन पर इमरजेंसी कॉल बॉक्स (SOS) लगाएं हैं. नोएडा की 76 लोकेशन पर इन बॉक्स को ट्रैफिक लाइट की पोल में लगाया गया है. इन बॉक्स के जरिए कोई भी किसी भी वक्त किसी भी समस्या में जल्द से जल्द मदद पा सकते हैं. अगर किसी को सड़क पर किसी भी तरह की मदद चाहिए. जैसे किसी का एक्सीडेंट हो जाए, किसी की तबीयत खराब हो जाए या अचानक किसी की गाड़ी चोरी हो जाए तो वो उसी वक्त बॉक्स में बने हेल्प बटन दबाकर मदद प्राप्त कर सकते हैं.
जैसे ही हेल्प बटन को कोई दबाएगा वो सीधे कमांड कंट्रोल रूम में बैठे ऑपरेटर से कनेक्ट हो जाएगा. बॉक्स के स्पीकर से पीड़ित ऑपरेटर से बात कर पाएगा. ऑपरेटर पीड़ित से पूछेंगे कि उन्हें किस तरह की मदद चाहिए. पीड़ित की बात सुनकर कमांड कंट्रोल रूम का ऑपरेटर सीधे उस इलाके में तैनात पुलिस वाले को फोन करेंगे. इस तरह पीड़ित तक मदद पहुंच जाएगी. यह सेवा 24 घंटे काम किया करेगी. प्राधिकरण और पुलिस की इस पहल को आम जनता बेहतर कार्य बता रही है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में सीएम आवास के बाहर बीजेपी का प्रोटेस्ट, आप नेताओं ने किया बीजेपी मुख्यालय का घेराव
डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि अभी इस योजना को ज्यादा दिन नहीं हुए हैं, इसलिए लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है. जैसे-जैसे लोग इसका इस्तेमाल करेंगे, माउथ टू माउथ पब्लिसिटी करेंगे, इसका इस्तेमाल बढ़ जाएगा. ये खासकर महिलाओं की सुरक्षा के लिए बेहद कारगर है. एक आध जगह कुछ कमियों के बारे में पता चला है. उसे ठीक करवाया जा रहा है. साथ ही उन्होंने बताया कि इसका पॉजिटिव रिस्पॉस मिल रहा है. लोगों को इसके जरिए मदद भी की जा रही है. उन्होंने आम जनता से इस सुविधा का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने की अपील की है.
ये भी पढ़ें : डीटीसी और डिम्ट्स की बसों में शुरू होगी डिजिटल टिकटिंग सुविधा, परिवहन विभाग ने जारी किया टेंडर