नई दिल्लीः देश में जिस मवेशी के नाम पर हत्या तक हो जाती हैं. जिस पर चुनाव के समय पर जमकर राजनीति होती है. कल रात से उसी मवेशी की लाश मोदीनगर के विजय नगर की बस्ती में पड़ी हुई है. लेकिन कोई भी राजनीतिक दल या प्रशासन उसकी सुध नहीं ले रहा है.
ईटीवी भारत को मोदीनगर में रहने वाले युवकों ने बताया कि कल रात से एक मवेशी की लाश उनकी बस्ती में पड़ी हुई है. वहीं मवेशी की लाश को उठावाने के लिए कई राजनैतिक दलों को सूचना दे दी गई, लेकिन कोई नहीं आया. युवकों ने बताया कि नगरपालिका को भी जानकारी दी गई, उन्होंने रविवार होने का हवाला देते हुए आने से मना कर दिया.
इस दौरान बस्ती में मौजूद लोग कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से बचते दिखाई दिए. लेकिन उन्होंने ईटीवी भारत को बताया कि वह इसको उठाने के लिए अपनी ओर से भी पैसे खर्च करने के लिए तैयार हैं. इसके बावजूद कोई इस मवेशी की लाश को उठाने के लिए नहीं आ रहा है.