नई दिल्ली: वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर लंबे समय बाद एक राहत भरी खबर आई है. बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है. कुल 931 लोगों की जांच हुई थी, जिसमें एक भी पॉजिटिव मामला नहीं निकला.
सोमवार को दिल्ली सरकार के जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में कोरोना के शून्य मामले सामने आए हैं. राहत की बात यह भी की अस्पताल में भी कोरोना का सिर्फ एक मरीज भर्ती है. संक्रमण दर 0 फीसदी दर्ज की गई. दिल्ली में इस समय कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 10 है. दिल्ली सरकार की जारी की गई जानकारी के अनुसार, राजधानी दिल्ली में वर्तमान समय में होम आइसोलेशन में कोरोना के मरीजों की संख्या कुल 9 है. वहीं एक मरीज अस्पतालों में एडमिट है.
चीन, अमेरिका समेत अन्य देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर गत दिसंबर में दिल्ली सरकार में भी एहतियातन सभी अस्पतालों में पर्याप्त इंतजाम करने के निर्देश दिए थे. जरूरी दवाइयां तक खरीदने के लिए 100 करोड़ रुपए का बजट में प्रावधान कर दिया था. इस बीच यह खबर काफी राहत देने वाली है. बीते कुछ दिनों से कोरोना के मामले में जो गिरावट दर्ज हो रही थी, सरकार ने राहत की सांस ली है.
ये भी पढ़ें: Purana Qila Excavation: पुराने किले में पांडवों की राजधानी खोज रहा पुरातत्व विभाग, क्या है उम्मीदें
बता दें, दिल्ली में कोरोना वायरस के लिए जो प्रोटोकॉल के तहत पिछले दो सालों में प्रतिबंध लगाए गए थे वह सब हटा लिया गया है. मास्क नहीं पहनने पर लगने वाले जुर्माने को भी बंद कर दिया गया. सार्वजनिक परिवहन से लेकर सार्वजनिक जगहों पर जमावड़े आदि को लेकर के कोई पाबंदी नहीं है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में और मैली हो गई यमुना, आठ सालों में प्रदूषण स्तर दोगुना