ETV Bharat / state

नोएडा में अलग-अलग सड़क हादसों में 3 की मौत, लूट के कई मामले आए सामने - नोएडा में हादसों और अपराध पर लगाम नहीं

accidents and crime in Noida: नोएडा में पुलिस प्रशासन की काफी कोशिशों के बाद भी हादसों और अपराध पर लगाम नहीं लग पा रहा है. सड़क पर बड़े वाहनों के चालकों की लापरवाही से हर रोज कई लोग जान गांवा रहे हैं. दूसरी तरफ लूट और चोरी की घटनाएं भी कम होने का नाम नहीं ले रही.

नोएडा में हादसों और अपराध पर लगाम नहीं
नोएडा में हादसों और अपराध पर लगाम नहीं
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 18, 2023, 8:35 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के चरखा गोल चक्कर के पास सोमवार सुबह बस चालक ने टक्कर मारकर बाइक सवार महिला को गंभीर रूप से घायल कर दिया. राहगीरों ने गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, मामूली रूप से घायल महिला के भतीजे को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपी बस चालक की तलाश शुरू कर दी है. थाना प्रभारी ने बताया कि रायपुर गांव की 50 वर्षीय सामवती सोमवार सुबह भतीजे के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर कहीं जा रही थी. बाइक जब चरखा गोल चक्कर के पास पहुंची तभी पीछे से आए बस चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि महिला बाइक से करीब दो मीटर दूर जाकर सिर के बल गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गई. अस्पताल ले जाते समय ही महिला की मौत हो गई. इस दौरान बाइक चला रहा महिला का भतीजा भी घायल हो गया. राहगीरों ने बताया कि हादसे के बाद बस चालक महिला को अस्पताल पहुंचाने की बजाय मौके से फरार हो गया.

अज्ञात वाहन की टक्कर से अधेड़ की मौतः नोएडा के एफएनजी रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से पैदल जा रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है. सेक्टर-113 थाना प्रभारी ने बताया कि महोबा के 49 वर्षीय महेंद्र अहिरवार रविवार देर शाम को जब एफएनजी रोड से गुजर रहे थे, तभी अज्ञात वाहन के चालक ने टक्कर मारकर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. मौके पर ही महेंद्र की मौत हो गई.

सेक्टर 20 बिजली घर के सामने सड़क हादसे में मौतः इसके अलावा सेक्टर 20 बिजली घर के सामने एक सड़क हादसे में जगदीश प्रसाद शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां मौत हो गई. इस मामले में परिजनों ने अब तक पुलिस से शिकायत नहीं की है.

ये भी पढ़ें : नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद कुख्यात बदमाश को किया गिरफ्तार, एनसीआर के कई थानों में दर्जनों मामले दर्ज

बदमाशों ने युवक का आईफोन लूटाः केटीएम बाइक सवार बदमाशों ने अजनारा सोसाइटी के पास सड़क किनारे खड़े युवक का आईफोन लूट लिया. वारदात के समय बदमाशों ने हेलमेट लगाया था. फेज तीन पुलिस मामले की जांच कर रही है. गढ़ी चौखंडी निवासी सुशांत प्रजापति ने पुलिस को सोमवार को दी शिकायत में बताया कि रविवार देर रात दस बजे जब सुशांत घर लौट रहे थे, तभी एक सोसाइटी के पास केटीएम बाइक सवार दो बदमाशों ने उनका आईफोन लूट लिया.

एक लाख 40 हजार रुपए चोरी की झूठे मामले में 3 गिरफ्तारः नोएडा के सेक्टर-62 के आइथम टॉवर स्थित एक ट्रांसपोर्टर के ऑफिस में काम करने वाले चालक ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर पुलिस को एक लाख 40 हजार रुपये चोरी होने की झूठी सूचना दी. सूचना मिलते ही सेक्टर-58 पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी. जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पता चला कि जिस बाइक सवार युवक पर रकम चोरी करने का आरोप है, वह शिकायतकर्ताओं के साथ ही है. इसके बाद पुलिस ने घटना में शामिल तीनों आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें : नोएडा में साइबर जालसाजों ने झांसा देकर की लाखों की ठगी, सभी मामलों में केस दर्ज

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के चरखा गोल चक्कर के पास सोमवार सुबह बस चालक ने टक्कर मारकर बाइक सवार महिला को गंभीर रूप से घायल कर दिया. राहगीरों ने गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, मामूली रूप से घायल महिला के भतीजे को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपी बस चालक की तलाश शुरू कर दी है. थाना प्रभारी ने बताया कि रायपुर गांव की 50 वर्षीय सामवती सोमवार सुबह भतीजे के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर कहीं जा रही थी. बाइक जब चरखा गोल चक्कर के पास पहुंची तभी पीछे से आए बस चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि महिला बाइक से करीब दो मीटर दूर जाकर सिर के बल गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गई. अस्पताल ले जाते समय ही महिला की मौत हो गई. इस दौरान बाइक चला रहा महिला का भतीजा भी घायल हो गया. राहगीरों ने बताया कि हादसे के बाद बस चालक महिला को अस्पताल पहुंचाने की बजाय मौके से फरार हो गया.

अज्ञात वाहन की टक्कर से अधेड़ की मौतः नोएडा के एफएनजी रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से पैदल जा रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है. सेक्टर-113 थाना प्रभारी ने बताया कि महोबा के 49 वर्षीय महेंद्र अहिरवार रविवार देर शाम को जब एफएनजी रोड से गुजर रहे थे, तभी अज्ञात वाहन के चालक ने टक्कर मारकर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. मौके पर ही महेंद्र की मौत हो गई.

सेक्टर 20 बिजली घर के सामने सड़क हादसे में मौतः इसके अलावा सेक्टर 20 बिजली घर के सामने एक सड़क हादसे में जगदीश प्रसाद शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां मौत हो गई. इस मामले में परिजनों ने अब तक पुलिस से शिकायत नहीं की है.

ये भी पढ़ें : नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद कुख्यात बदमाश को किया गिरफ्तार, एनसीआर के कई थानों में दर्जनों मामले दर्ज

बदमाशों ने युवक का आईफोन लूटाः केटीएम बाइक सवार बदमाशों ने अजनारा सोसाइटी के पास सड़क किनारे खड़े युवक का आईफोन लूट लिया. वारदात के समय बदमाशों ने हेलमेट लगाया था. फेज तीन पुलिस मामले की जांच कर रही है. गढ़ी चौखंडी निवासी सुशांत प्रजापति ने पुलिस को सोमवार को दी शिकायत में बताया कि रविवार देर रात दस बजे जब सुशांत घर लौट रहे थे, तभी एक सोसाइटी के पास केटीएम बाइक सवार दो बदमाशों ने उनका आईफोन लूट लिया.

एक लाख 40 हजार रुपए चोरी की झूठे मामले में 3 गिरफ्तारः नोएडा के सेक्टर-62 के आइथम टॉवर स्थित एक ट्रांसपोर्टर के ऑफिस में काम करने वाले चालक ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर पुलिस को एक लाख 40 हजार रुपये चोरी होने की झूठी सूचना दी. सूचना मिलते ही सेक्टर-58 पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी. जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पता चला कि जिस बाइक सवार युवक पर रकम चोरी करने का आरोप है, वह शिकायतकर्ताओं के साथ ही है. इसके बाद पुलिस ने घटना में शामिल तीनों आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें : नोएडा में साइबर जालसाजों ने झांसा देकर की लाखों की ठगी, सभी मामलों में केस दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.