नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के 62 विधायकों में कई ऐसे नाम हैं, जो पार्टी में महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं और अरविंद केजरीवाल के भी खास माने जाते हैं. इनमें से कई को लेकर चर्चा चल रही थी कि वे नई कैबिनेट का महत्वपूर्ण चेहरा हो सकते हैं.
इनपर चल रही थी चर्चा
कालकाजी से नवनिर्वाचित विधायक अतिशी मार्लेना, तिमारपुर से चुने गए विधायक दिलीप पांडेय और राजेंद्र नगर से विधायक राघव चड्ढा और ओखला से भारी वोटों के साथ जीत कर आए अमानतुल्लाह खान को लेकर भी चर्चा थी.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, केजरीवाल कैबिनेट में कोई फेरबदल नहीं होने जा रहा है. अरविंद केजरीवाल का मानना है कि जिन चेहरों के कामों की बदौलत दिल्ली की जनता ने उन पर फिर से भरोसा जताया है, उन्हीं को बरकरार रखा जाएगा और बीते 5 साल की तरह इस बार भी केजरीवाल सरकार काम करेगी.
गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल की कैबिनेट में केजरीवाल सहित कुछ 7 मंत्री हैं, जिनमें मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, राजेंद्र पाल गौतम और इमरान हुसैन शामिल हैं. ये सभी मंत्री फिर से 16 फरवरी को सुबह 10 बजे रामलीला मैदान में शपथ लेंगे.