ETV Bharat / state

नोएडा में दिवाली पर पटाखे फोड़ने के दौरान नौ लोग घायल, अस्पताल में भर्ती

नोएडा में खराब होती हवा पर काबू पाने के लिए जिला प्रशासन ने पटाखों की बिक्री, भंडारण और प्रयोग पर रोक लगा रखी है. इसके बावजूद लोगों ने जमकर पटाखे चलाएं और आतिशबाजी का लुत्फ़ उठाया. इस दौरान करीब नौ लोग घायल हो गए.

noida news
पटाखे फोड़ने के दौरान नौ लोग घायल
author img

By

Published : Oct 25, 2022, 8:37 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : दिल्ली- एनसीआर क्षेत्र में पटाखे पर पूरी तरह से प्रतिबंध होने के बावजूद दीपावली के दिन लोगों ने जमकर आतिशबाजी की. इसकी वजह से कुछ जगहों पर लोग पटाखे से घायल हो गए. वहीं, प्रदूषण स्तर भी बढ़ गया. नोएडा में पटाखे के कारण करीब नौ लोग घायल हो गए. इसमें दो बच्चे भी शामिल है, जो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. एक बच्चे की हालत गंभीर है. उसे दिल्ली रेफर किया गया है. सीएमएस का कहना है कि दिवाली से पूर्व अस्पताल में बर्न वार्ड की अलग व्यवस्था की गई थी, ताकि किसी भी स्थिति से आसानी से निपटा जा सके.

अस्पताल के सीएमएस डॉ पवन कुमार ने बताया कि दीपावली से पूर्व ही अस्पताल में 4 बर्न वार्ड बनाए गए थे और डॉक्टर से लेकर नर्सिंग स्टाफ की विशेष तैनाती की गई थी. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अस्पताल में पूरी तरह तैयार था. वहीं, नोएडा में कुल 9 लोग पटाखे से झुलसे अस्पताल आए, जिनका प्राथमिक उपचार किया गया. स्थिति सामान्य होने पर उन्हें छुट्टी दे दी गई. फिलहाल अस्पताल में बर्न का कोई मरीज भर्ती नहीं है.

पटाखे फोड़ने के दौरान नौ लोग घायल

ये भी पढ़ें : राजधानी दिल्ली में प्रतिबंध के बाद भी जमकर हुई आतिशबाजी, बेअसर रहा सरकारी आदेश

वहीं, दिल्ली में पटाखों पर बैन के बावजूद लोगों ने जमकर आतिशबाजी की. प्रतिबंध बेअसर दिखा और सरकारी आदेश धरे के धरे रह गए. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में लोगों ने खूब पटाखे फोड़े. नॉर्थ दिल्ली जिले के बुराड़ी इलाके में कई जगहों पर जमकर लोगों ने आतिशबाजी की. दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगाया गया था, लेकिन बावजूद इसके लोगों के खुलकर पटाखे फोड़े.

ये भी पढ़ें : दीपावली पर दिल्ली में 264 जगहों पर लगी आग, टूटा पिछले सालों का रिकॉर्ड

नई दिल्ली/नोएडा : दिल्ली- एनसीआर क्षेत्र में पटाखे पर पूरी तरह से प्रतिबंध होने के बावजूद दीपावली के दिन लोगों ने जमकर आतिशबाजी की. इसकी वजह से कुछ जगहों पर लोग पटाखे से घायल हो गए. वहीं, प्रदूषण स्तर भी बढ़ गया. नोएडा में पटाखे के कारण करीब नौ लोग घायल हो गए. इसमें दो बच्चे भी शामिल है, जो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. एक बच्चे की हालत गंभीर है. उसे दिल्ली रेफर किया गया है. सीएमएस का कहना है कि दिवाली से पूर्व अस्पताल में बर्न वार्ड की अलग व्यवस्था की गई थी, ताकि किसी भी स्थिति से आसानी से निपटा जा सके.

अस्पताल के सीएमएस डॉ पवन कुमार ने बताया कि दीपावली से पूर्व ही अस्पताल में 4 बर्न वार्ड बनाए गए थे और डॉक्टर से लेकर नर्सिंग स्टाफ की विशेष तैनाती की गई थी. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अस्पताल में पूरी तरह तैयार था. वहीं, नोएडा में कुल 9 लोग पटाखे से झुलसे अस्पताल आए, जिनका प्राथमिक उपचार किया गया. स्थिति सामान्य होने पर उन्हें छुट्टी दे दी गई. फिलहाल अस्पताल में बर्न का कोई मरीज भर्ती नहीं है.

पटाखे फोड़ने के दौरान नौ लोग घायल

ये भी पढ़ें : राजधानी दिल्ली में प्रतिबंध के बाद भी जमकर हुई आतिशबाजी, बेअसर रहा सरकारी आदेश

वहीं, दिल्ली में पटाखों पर बैन के बावजूद लोगों ने जमकर आतिशबाजी की. प्रतिबंध बेअसर दिखा और सरकारी आदेश धरे के धरे रह गए. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में लोगों ने खूब पटाखे फोड़े. नॉर्थ दिल्ली जिले के बुराड़ी इलाके में कई जगहों पर जमकर लोगों ने आतिशबाजी की. दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगाया गया था, लेकिन बावजूद इसके लोगों के खुलकर पटाखे फोड़े.

ये भी पढ़ें : दीपावली पर दिल्ली में 264 जगहों पर लगी आग, टूटा पिछले सालों का रिकॉर्ड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.