नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में आज (बुधवार) से नया शैक्षणिक सत्र (session of Delhi University) शुरू हो गया. कॉलेज विद्यार्थियों (फ्रेशर्स) के लिए पहला दिन किस तरह का होगा इसकी तैयारियां पहले सी कर रखे हैं. कोविड के करीब दो साल बाद एक बार फिर से कॉलेज में चहल पहल देखने को मिल रही है. बीते दो साल में फिजिकल मोड में क्लासेस नहीं हो पा रहे थे. अब हालात सामान्य हैं, इसे लेकर भी फ्रेशर्स में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़ें : - DU UG ADMISSION: एनसीवेब ने लड़कियों के लिए जारी की दूसरी लिस्ट, जानें कितना कम हुआ कट ऑफ
फ्रेशर्स के लिए हर विषय का ओरिएंटेशन : डीयू के शिक्षक भी अपने विद्यार्थियों को कॉलेज से रू-ब-रू होने के लिए अलग-अलग टीमें बना रखे हैं. इस क्रम में हिंदू कॉलेज और अंबेडकर कॉलेज ने अपने स्तर पर स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया. कालका जी स्थित रामानुजन कॉलेज के प्रोफेसर आलोक रंजन पांडे ने बताया कि इस सत्र के पहले दिन कॉलेज फ्रेशर्स के लिए हर विषय का ओरिएंटेशन किया जाएगा. कॉलेज के शिक्षकों की ओर से कॉलेज की कौन-कौन सी एक्टिविटी और सोसाइटी है, इसके बारे में भी बताया जाएगा. साथ ही विद्यार्थियों को सिलेबस, कल्चरल एक्टिविटी के बारे में भी बताया जाएगा. गौरतलब है कि डीयू में पहली बार एसआईयूपी के तहत नये विद्यार्थियों की प्रवेश की तैयारियों में विभिन्न छात्र संगठनों की तरफ से भी हेल्प डेस्क और अन्य जरूरी साधनों के साथ कार्यकर्ता पूरे दिन कॉलेज में दिखाई देंगे.
डीयू ने जारी किया था कैलेंडर : डीयू की ओर से एकेडमिक कैलेंडर को पहले ही जारी कर दिया गया है. इस एकेडमिक कैलेंडर के तहत क्लास की शुरुआत 2 नवंबर से होगी. तैयारी की छुट्टियां और प्रैक्टिकल एग्जाम 17 से 26 फरवरी 2023 तक, थ्योरी एग्जाम 27 फरवरी से 23 मार्च 2023 तक जबकि सेमेस्टर ब्रेक 16 से 19 मार्च 2023 तक बताया गया है.
डीयू में चल रही है दाखिला प्रक्रिया : डीयू से संबद्ध कॉलेज में फिलहाल दाखिला प्रक्रिया चल रही है. पहले राउंड के अनुसार, 60 हजार छात्रों ने दाखिला ले लिया है और दूसरे राउंड की दाखिला प्रक्रिया चल रही है. यहां बताते चलें कि दूसरे राउंड में दाखिला के लिए आज भर का ही समय है. इसके बाद खाली सीटों पर डीयू की ओर से स्पॉट राउंड के तहत दाखिला लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें : -दमघोंटू हुई हवा: देश में सबसे प्रदूषित शहर दिल्ली, नोएडा और गाज़ियाबाद का AQI भी 300 पार