नई दिल्ली: बड़े स्तर पर दिल्ली में कोरोना के लक्षण वाले लोगों का सैंपल टेस्ट हो रहा है. आंशिक लक्षण वाले लोगों में भी कोरोना की भयावहता घर करने लगी थी और वे हॉस्पिटल पहुंच जा रहे थे. इसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने अब ऐसे लोगों के लिए होम आइसोलेशन को अनिर्वाय कर दिया है.
आंशिक लक्षण के बाद जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आएगी, वे अब अपने घर में ही देखरेख में रहेंगे. इसे लेकर दिल्ली सरकार ने गाइडलाइंस जारी की है.
घर में उपलब्ध हो जरूरी सुविधा
जो लोग चिकित्सकीय रूप से कोरोना के आंशिक लक्षण वाले मरीज प्रमाणित होंगे, उन्हें अस्पताल जाने की जरूरत नहीं होगी और वे अपने ही घर में आइसोलेशन में रहेंगे. इस गाइडलाइन में कहा गया है कि एएनएम या आशा वर्कर सुनिश्चित करेंगीं कि ऐसे मरीज के घर में सेल्फ-आइसोलेशन के लिए सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हों. साथ ही, उस घर में संबंधित व्यक्ति की देख रेख के लिए 24×7 कोई मौजूद होना चाहिए, जो मरीज की स्थिति के संबंध में मेडिकल ऑफिसर को अवगत कराता रहेगा.
HCQ के लिए दिशा-निर्देश
आंशिक लक्षण वाले मरीज की देखरेख करने वाले और उसके करीबी संपर्क वालों को प्रोटोकॉल के हिसाब से हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन (HCQ) का सेवन करना होगा. हालांकि अगर मरीज के संपर्क में आने वाला कोई 15 साल से कम उम्र का बच्चा हो, तो वो हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन नहीं ले सकेगा. इसके अलावा, मरीज के लिए अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप इंस्टॉल करना अनिवार्य होगा. साथ ही उसे सेल्फ आइसोलेशन अंडरटेकिंग का फॉर्म भी भरना होगा और इसे लेकर अपनी सहमति देनी होगी कि वो अपनी स्वास्थ्य स्थिति की सूचना सम्बंधित मेडिकल ऑफिसर को देता रहेगा.
16 दिन का आइसोलेशन पीरियड
इस गाइडलाइन में यह भी कहा गया है कि आंशिक लक्षण वाले मरीज को सैम्पल कलेक्शन के बाद से 16 दिन होम आइसोलेशन में रहना होगा और अगर लगातार हुए दो टेस्ट में भी रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आती है, तो गाइडलाइंस के अनुसार होम आइसोलेशन बढ़ाया जाएगा. सम्बंधित मेडिकल ऑफिसर जब सैम्पल रिपोर्ट के अनुसार मरीज को कोरोना संक्रमण से मुक्त घोषित कर देंगे उसके बाद होम आइसोलेशन की अवधि समाप्त हो जाएगी.
मास्क और सैनेटाइजर जरूरी
इस गाइड लाइन में कुछ हेल्पलाइन नम्बर भी दिए गए हैं, जिनपर जरूरत के समय मरीज या देखरेख करने वाला व्यक्ति फोन कर सकेगा. मरीज की देखरेख करने वाले व्यक्ति के लिए भी कुछ इंस्ट्रक्शन दिए गए हैं, जैसे उसके लिए ट्रिपल-लेयर मास्क और हैंड सैनेटाइजर जरूरी होगा. मरीज के लिए भी मास्क जरूरी होगा और होम आइसोलेशन की अवधि में तबियत खराब होने की स्थिति में उसे तुंरत ही मेडिकल ऑफिसर को सूचित करना होगा.