ETV Bharat / state

नए फायर नॉर्म्स को लेकर होटल व्यापारी है नाराज, जानिए क्यों

दिल्ली सरकार द्वारा लाए गए नए फायर नॉर्म्स आने के बाद से व्यापारी संघ नाराज हैं. उन्होंने कहा कि 2 महीने पहले जारी किया गया होटल लाइसेंस रद्द किया जा रहा है. व्यापारियों की सरकार से अपील की नियमों का सरलीकरण करे.

होटल व्यापारी, etv bharat
author img

By

Published : Aug 4, 2019, 2:10 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार द्वारा हाल ही में होटलों और गेस्ट हाउस की सुरक्षा के लिए नियमों में बदलाव किए गए. जिसके बाद खासतौर पर फायर नॉर्म्स को लेकर बड़े स्तर पर बदलाव देखने को मिले है.

दिल्ली सरकार लाई नया फायर नॉर्म्स

करोल बाग और पहाड़गंज होटल व्यापारी नाखुश
बदलाव से करोल बाग और पहाड़गंज के होटल व्यापारी ना खुश नजर आ रहे हैं. साथ ही साथ 2 महीने पहले इन होटलों और गेस्ट हाउस को जारी किया का लाइसेंस भी अब रद्द होने की कगार पर है.

इन सभी चीजों से कहीं ना कहीं करोल बाग के 50 से ज्यादा होटलों पर बंद होने की तलवार लटक रही है क्योंकि इन होटल्स को अब फायर सेफ्टी का लाइसेंस लेने में दिक्कतें आ रही हैं.

'बिना नोटिफिकेशन के नियमों में हुआ बदलाव'
होटल मालिकों का कहना है कि उन्होंने 20 साल से कड़ी मेहनत करके अपने होटल को बनाया है. इसमें सुरक्षा के सभी प्रावधान किए हैं ऐसे में बिना नोटिफिकेशन के नियमों में लगातार बदलाव करना कहां का इंसाफ है.

'गाइडलाइंस का हो सरलीकरण'
करोल बाग होटल व्यापार संघ के अध्यक्ष जगप्रीत अरोड़ा ने कहा कि उनकी मुलाकात हाल ही में सत्येंद्र जैन से हुई थी. उन्होंने आश्वासन दिया कि वह सभी समस्याओं का समाधान जल्दी निकालेंगे.

जगप्रीत अरोड़ा ने कहा कि सरकार को अपने नियमों में बदलाव करते वक्त हमें एक नोटिफिकेशन देना चाहिए और साथ ही गाइडलाइंस का भी सरलीकरण करने की जरूरत है.

नए नियमों में जो लिखा हुआ है उसके अंतर्गत जो भी सेफ्टी नॉर्म्स है वह सभी 7 स्टार होटल्स के स्तर के हैं जबकि यहां पर कोई भी होटल 7 स्टार के स्तर का नहीं है.

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार द्वारा हाल ही में होटलों और गेस्ट हाउस की सुरक्षा के लिए नियमों में बदलाव किए गए. जिसके बाद खासतौर पर फायर नॉर्म्स को लेकर बड़े स्तर पर बदलाव देखने को मिले है.

दिल्ली सरकार लाई नया फायर नॉर्म्स

करोल बाग और पहाड़गंज होटल व्यापारी नाखुश
बदलाव से करोल बाग और पहाड़गंज के होटल व्यापारी ना खुश नजर आ रहे हैं. साथ ही साथ 2 महीने पहले इन होटलों और गेस्ट हाउस को जारी किया का लाइसेंस भी अब रद्द होने की कगार पर है.

इन सभी चीजों से कहीं ना कहीं करोल बाग के 50 से ज्यादा होटलों पर बंद होने की तलवार लटक रही है क्योंकि इन होटल्स को अब फायर सेफ्टी का लाइसेंस लेने में दिक्कतें आ रही हैं.

'बिना नोटिफिकेशन के नियमों में हुआ बदलाव'
होटल मालिकों का कहना है कि उन्होंने 20 साल से कड़ी मेहनत करके अपने होटल को बनाया है. इसमें सुरक्षा के सभी प्रावधान किए हैं ऐसे में बिना नोटिफिकेशन के नियमों में लगातार बदलाव करना कहां का इंसाफ है.

'गाइडलाइंस का हो सरलीकरण'
करोल बाग होटल व्यापार संघ के अध्यक्ष जगप्रीत अरोड़ा ने कहा कि उनकी मुलाकात हाल ही में सत्येंद्र जैन से हुई थी. उन्होंने आश्वासन दिया कि वह सभी समस्याओं का समाधान जल्दी निकालेंगे.

जगप्रीत अरोड़ा ने कहा कि सरकार को अपने नियमों में बदलाव करते वक्त हमें एक नोटिफिकेशन देना चाहिए और साथ ही गाइडलाइंस का भी सरलीकरण करने की जरूरत है.

नए नियमों में जो लिखा हुआ है उसके अंतर्गत जो भी सेफ्टी नॉर्म्स है वह सभी 7 स्टार होटल्स के स्तर के हैं जबकि यहां पर कोई भी होटल 7 स्टार के स्तर का नहीं है.

Intro:करोल बाग नई दिल्ली

नए फायर नॉर्म्स आने के बाद व्यापारी संघ नाराज, 2 महीने पहले जारी किया गया होटल लाइसेंस किया जा रहा है रद्द , व्यापारियों की सरकार से अपील नियमों का करे सरलीकरण, बिना नोटिफिकेशन दिए बदले जा रहे हैं लगातार नियम


Body:करोल बाग होटल व्यापार संघ दिल्ली सरकार द्वारा लाए गए नए फायर नॉर्म्स से नाखुश

दिल्ली सरकार द्वारा हाल ही में होटलों और गेस्ट हाउस की सुरक्षा के लिए नियमों में बदलाव किए गए जिसके बाद खासतौर पर फायर नॉर्म्स को लेकर बड़े स्तर पर बदलाव देखने को मीले है, जिससे करोल बाग और पहाड़गंज के होटल व्यापारी ना खुश नजर आ रहे हैं साथ ही साथ 2 महीने पहले इन होटलों और गेस्ट हाउस को जारी किया का लाइसेंस भी अब रद्द होने की कगार पर है इन सभी चीजों से कहीं ना कहीं करोल बाग के 50 से ज्यादा होटलों पर बंद होने की तलवार लटक रही है क्योंकि इन होटल्स को अब फायर सेफ्टी का लाइसेंस लेने में दिक्कतें आ रही हैं होटल मालिकों का कहना है कि उन्होंने 20 साल से कड़ी मेहनत करके अपने होटल को बनाया है और इसमें सुरक्षा के सभी प्रावधान किए हैं ऐसे में बिना नोटिफिकेशन के नियमों में लगातार बदलाव करना कहां का इंसाफ है

ईटीवी भारत से करोल बाग होटल व्यापार संघ के अध्यक्ष जगप्रीत अरोड़ा ने बातचीत के दौरान कहा उनकी मुलाकात हाल ही में सत्येंद्र जैन से हुई थी और उन्होंने आश्वासन दिया कि वह सभी समस्याओं का समाधान जल्दी निकालेंगे, जगप्रीत अरोड़ा ने कहा कि सरकार को अपने नियमों में बदलाव करते वक्त हमें एक नोटिफिकेशन देनी चाहिए और साथ ही गाइडलाइंस का भी सरलीकरण करने की जरूरत है नए नियमों में जो लिखा हुआ है उसके अंतर्गत जो भी सेफ्टी नॉर्म्स है वह सभी 7 स्टार होटल्स के स्तर के हैं जबकि यहां पर कोई भी होटल 7 स्टार के स्तर का नहीं है,सरकार चाहिए के नियमों का सरलीकरण करें जिससे कि हम व्यापारी शांतिपूर्ण ढंग से अपना व्यापार कर सके


Conclusion:दिल्ली सरकार द्वारा फायर नॉर्म्स किए गए बदलावों के बाद राजधानी दिल्ली के करोल बाग और पहाड़गंज के क्षेत्र में 50 से ज्यादा होटलों के ऊपर बंद होने की तलवार लटक रही है जिसके बाद सभी व्यापारियों ने सरकार से अपील की है फिर वह नियमों को लेकर थोड़ी सरलता लाए जिससे व्यापारियों को व्यापार करने में आसानी हो
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.