नई दिल्लीः नई दिल्ली नगरपालिका परिषद को क्लीनेस्ट कैपिटल सिटी के लिए स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 के अंतर्गत राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है. आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप पूरी ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के परिणाम घोषित किए. नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) को सबसे स्वच्छ राजधानी शहरों की श्रेणी में सर्वप्रथम घोषित किया गया और सभी राज्य राजधानी और केंद्रशासित प्रदेशों के बीच सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली राजधानी क्लीनेस्ट कैपिटल सिटी घोषित किया गया.
पालिका परिषद के अध्यक्ष धर्मेंद्र ने नई दिल्ली नगरपालिका परिषद की ओर से इस उपलब्धि के लिए पुरस्कार ग्रहण किया. नई दिल्ली नगरपालिका परिषद को राष्ट्रीय स्वच्छता पुरस्कार श्रेणियों में खुले में शौच से मुक्ति (ओडीएफ) के लिए ओडीएफ ++ स्टेटस और कूड़ा मुक्त शहरों की रेंकिंग में 3 स्टार गारबेज फ्री सिटी रैंकिंग पहले से ही मिली हुई हैं.
डोर टू डोर कूड़ा इकट्ठा
प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक यहां 100% डोर टू डोर कूड़ा इकठ्ठा करने के काम को अंजाम दिया जाता है और दैनिक आधार पर इसके सभी कूड़े-कचरे को प्रोसेस भी किया जाता है. यहां का कोई भी कचरा लैंडफिल साइट पर नहीं जाता है. सारा कूड़ा कचरा बिजली बनाने के काम मे लिया जाता है. सभी एनडीएमसी स्कूलों (मिडिल और सीनियर स्कूल) में सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीनें लगी हुई हैं. एनडीएमसी ने सामुदायिक स्तर तक स्वच्छ्ता के संदेश को फैलाने के लिए स्कूलों में विद्यार्थियों को यंग जर्नलिस्ट के रूप में प्रोत्साहित किया है.
100 फीसदी सीवर की कनेक्टिविटी
विज्ञप्ति में दावा किया गया है कि नई दिल्ली नगरपालिका परिषद का सम्पूर्ण क्षेत्र 100% सीवरेज सुविधा की कनेक्टिविटी से जुड़ा हुआ है. नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष ने एनडीएमसी के समस्त कर्मचारियों को और विशेष रूप से सफाई सेवकों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि यह स्वच्छता पुरस्कार और रैंकिंग प्राप्त करने का श्रेय संपूर्ण एनडीएमसी टीम को जाता है. लेकिन यह स्वास्थ्य विभाग के अथक प्रयासों से ही संभव हो पाया है. एनडीएमसी ने अपने क्षेत्र के निवासियों और आगंतुकों का इस क्षेत्र को सबसे स्वच्छ राजधानी बनाने के लिए आभार व्यक्त किया है.