नई दिल्ली : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली के ऊर्जा विज्ञान और आभियांत्रिकी विभाग ने ऊर्जा आभियांत्रिकी में बीटेक पाठ्यक्रम की शुरुआत की है. इस संबंध में IIT दिल्ली के द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि जो छात्र JEE एडवांस परीक्षा पास कर चुके हैं. वह इस पाठ्यक्रम में एडमिशन ले सकते हैं.
बीटेक ऊर्जा आभियांत्रिकी में एडमिशन को लेकर जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस पाठ्यक्रम की शुरुआत शैक्षणिक सत्र 2021 - 22 से होगी. इस पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए 40 सीट उपलब्ध हैं. वहीं इस पाठ्यक्रम को शुरू करने को लेकर IIT दिल्ली के ऊर्जा विज्ञान और आभियांत्रिकी विभाग के प्रमुख के ए सुब्रमण्यमन ने कहा कि ऊर्जा और पर्यावरण के संबंध में आने वाली चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए पाठ्यक्रम के जरिए मानव संसाधन विकसित करना है.
ये भी पढ़ें- आईआईटी-दिल्ली में ऊर्जा आभियांत्रिकी में बीटेक पाठ्यक्रम की शुरुआत होगी
IIT दिल्ली के निदेशक प्रोफेसर वी. रामगोपाल राव ने कहा कि जो छात्र ऊर्जा क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक हैं. वह इस नए पाठ्यक्रम में एडमिशन ले सकते हैं.