नई दिल्ली: पिछले काफी लंबे समय से आर्थिक बदहाल स्थिति से गुजर रही नॉर्थ एमसीडी को आखिरकार नए कमिश्नर मिल गए हैं. नॉर्थ एमसीडी के नए कमिश्नर के रूप में संजय गोयल को नियुक्त किया गया है. संजय गोयल 2004 एजीएमयूटी बैच के आईएएस अधिकारी हैं. संजय गोयल की नियुक्ति के बाद अब तक नॉर्थ और साउथ दोनों नगर निगम के कमिश्नर की भूमिका निभा रहे ज्ञानेश भारती के कंधों के ऊपर से न सिर्फ भार कम होगा, बल्कि नॉर्थ और साउथ एमसीडी के अंदर विकास कार्यों की रफ्तार बढ़ेगी और प्रशासनिक कामकाज में भी तेजी आएगी.
वहीं ईस्ट एमसीडी में भी वर्तमान कमिश्नर दिलराज कौर का ट्रांसफर कर दिया गया है और उनकी जगह विकास आनंद की नियुक्ति की गई है. विकास आनंद की बात की जाए तो विकास आनंद भी एजीएमयूटी बैच 2002 के आईएएस अधिकारी हैं.
सुधरेंगे दोनों MCD के कामकाज के हालात
कुल मिलाकर देखा जाए तो नॉर्थ एमसीडी को मिले नए कमिश्नर के बाद उम्मीद की जा रही है कि निगम के प्रशासनिक कामकाज की रफ्तार न सिर्फ बढ़ेगी, बल्कि निगम में जो फाइलें पिछले काफी लंबे समय से अटकी हुई थीं वह भी पास होंगी. जबकि ईस्ट एमसीडी में नए कमिश्नर की नियुक्ति के साथ कयास लगाए जा रहे हैं कि वहां पर भी अब कामकाज की स्थिति सुधरेगी.
ये भी पढ़ें- आज से बुजुर्गों का वैक्सीनेशन: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री से जानिए क्या है व्यवस्था और प्रक्रिया
ये भी पढ़ें- स्विच दिल्ली अभियान का चौथा हफ्ता, सभी आरडब्ल्यूए से भागीदारी की अपील