नई दिल्ली: दिल्ली के वसंत विहार के ग्रैंड होटल में इनरव्हील क्लब डिस्ट्रिक्ट 301 आरोहण प्रोग्राम के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें इनरव्हील डिस्ट्रिक्ट 301 से जुड़ी महिलाओं और पदाधिकारियों ने शिरकत की. इस दौरान समाज की भलाई के लिए एक मारुति वैन समर्पित की गई. इस अवसर पर इनरव्हील क्लब डिस्ट्रिक्ट 301 की नई चेयरमैन डॉ. उर्वशी मित्तल ने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित बनाने के प्रयासों पर चर्चा की गई. इनरव्हील में एक जुलाई से नए साल का आरंभ होता है. मुझे इनरव्हील डिस्ट्रिक्ट 301 ने अपना चेयरमैन बनाया है.
उन्होंने बताया कि यहां पर दिल्ली एनसीआर के फरीदाबाद, गुरुग्राम, मानेसर, मोदीनगर, गाजियाबाद, नोएडा, दादरी, हापुड़, ग्रेटर नोएडा, सोनीपत और रोहतक जैसे करीब 60 से अधिक क्षेत्रों की क्लब अध्यक्षों ने शिरकत की. उन्होंने कहा कि हमारी संस्था महिलाओं की बेहतरी और समाज के उत्थान के लिए कई वर्षों से कार्य कर रही है. साथ ही संस्था के 100 वर्ष भी पूरे हो गए हैं. हमें खुशी है इनरव्हील क्लब द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाया जाता है.
यह भी पढ़ें-Public Dialogue Program: जनसंवाद कार्यक्रम में सांसद ने सुनी लोगों की समस्याएं, कहा- जल्द बनेगा अंडरपास
डॉक्टर उर्वशी ने यह भी कहा, यहां ऐसे तमाम उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई है, जिन्हें महिलाओं ने खुद अपने घर पर तैयार किया है. इसमें अलग-अलग प्रकार के खाद्य वस्तुएं शामिल हैं. हमारी संस्था महिलाओं को आगे बढ़ने का मौका देती है और उन्हें साथ लेकर चलती है. उन्होंने कहा कि इस साल का हमारा विजन है गो पेपरलेस, जिससे पर्यावरण को बचाया जा सके.
यह भी पढ़ें-ISKCON द्वारका ने वेगास मॉल में किया कार्यक्रम, बच्चों ने सुनाया भागवत गीता के श्लोकों का मतलब