ETV Bharat / state

आज से दिल्ली विवि का नया शैक्षणिक सत्र शुरू, कुलपति ने कहा डीयू पूर्णतया रैगिंग फ्री विश्वविद्यालय - academic session 2023

दिल्ली विवि में 2023 के नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत 16 अगस्त से हो गई. इस मौके पर डीयू के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह ने एडमिशन लेकर कॉलेज में आए छात्रों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने छात्रों को कॉलेज लाइफ शुरू होने की शुभकामनाएं दी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 16, 2023, 6:36 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विवि का नया शैक्षणिक सत्र 16 अगस्त यानी बुधवार से शुरू हो गया. नए सत्र की शुरुआत पर पर कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह ने अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम में आए सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी. इस शैक्षणिक सत्र में कुल 64,288 नए छात्राओं ने दाखिला लिया है. कुलपति ने कहा कि सभी छात्र निश्चिंत होकर अपने-अपने कॉलेजों के परिसर में जाएं. विद्यार्थियों के लिए नए सत्र में अपने पसंदीदा कॉलेजों में आना बहुत सुखद अनुभव होता है.

डीयू पूर्णतया रैगिंग फ्री विश्वविद्यालय: नए छात्रों से बात करते हुए कुलपति ने कहा कि डीयू पूर्णतया रैगिंग फ्री विश्वविद्यालय है. छात्र अपने कॉलेजों में आश्वस्त होकर जाएं. कुलपति ने देश में महिला सशक्तिकरण को लेकर कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों में बेटियों के दाखिला का प्रतिशत आधा से अधिक रहा है, जो एक बेहतर कदम है. जहां इस साल 53 प्रतिशत लड़कियों का दाखिला हुआ है तो वहीं लड़कों के दाखिले की प्रतिशत 47 है.

कुलपति ने बताया कि इस शैक्षणिक सत्र 2023-2024 में सामान्य सीट आवंटन प्रणाली (सीएसएएस) के दूसरे राउंड के समापन पर 15 अगस्त तक कुल 64288 विद्यार्थियों के दाखिले की पुष्टि हुई है. पहले राउंड और दूसरे राउंड में कुल 105426 विद्यार्थियों को आवंटन प्रस्तावित हुआ था, जिनमें से 64288 विद्यार्थियों का दाखिला हो चुका है.

ये रहे पांच टॉप च्वायस कॉलेज: दिल्ली विश्वविद्यालय की डीन एडमिशन प्रो. हनीत गांधी ने दोनों राउंड में विद्यार्थियों द्वारा कॉलेजों की पसंद को लेकर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पहले राउंड में दयाल सिंह कॉलेज, हंसराज कॉलेज, गार्गी कॉलेज, रामजस कॉलेज और किरोड़ीमल कॉलेज ऐसे टॉप पांच कॉलेज रहे, जिनमें सर्वाधिक दाखिले हुए. उन्होंने बताया कि दूसरे राउंड में स्वामी श्रद्धानंद, देशबंधु कॉलेज और जाकिर हुसैन कॉलेज टॉप तीन कॉलेज रहे, जिनमें अधिकतम प्रवेश हुए.

ये भी पढ़ें: विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर डीयू में लगी प्रदर्शनी, स्वतंत्रता सेनानी ने दिया सर्वधर्म एकता का संदेश

इन प्रोग्रामों में हुए सर्वाधिक दाखिले: 15 अगस्त तक प्राप्त कुल आंकड़ों के अनुसार टॉप पांच प्रोग्रामों में बी.कॉम और बी.ए. के ही प्रोग्राम रहे, जिनमें सर्वाधिक प्रवेश हुए. डीन एडमिशन प्रो. हनीत गांधी के अनुसार बी.कॉम (ऑनर्स), बी.कॉम, बी.ए.(ऑनर्स) राजनीति विज्ञान, बी.ए.(ऑनर्स) अर्थशास्त्र और बी.ए.(ऑनर्स) अंग्रेजी वह चुनिंदा पांच प्रोग्राम हैं, जिनको सर्वाधिक विद्यार्थियों ने चुना.

प्रो. गांधी ने बताया कि दोनों राउंडों में कुल 30627 आवेदकों ने अपना फ्रीज का विकल्प चुना. जबकि 29217 आवेदकों ने अपग्रेड करने का विकल्प चुना. अपनी पहली वरीयता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों की संख्या लगभग 8010 रही, जबकि दूसरी वरीयता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों की संख्या लगभग 5560 रही.

ये भी पढ़ें: DU Admissions 2023: हंसराज कॉलेज में चाहिए हॉस्टल तो आज ही करें आवेदन, जानें प्रक्रिया और जरूरी जानकारी

नई दिल्ली: दिल्ली विवि का नया शैक्षणिक सत्र 16 अगस्त यानी बुधवार से शुरू हो गया. नए सत्र की शुरुआत पर पर कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह ने अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम में आए सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी. इस शैक्षणिक सत्र में कुल 64,288 नए छात्राओं ने दाखिला लिया है. कुलपति ने कहा कि सभी छात्र निश्चिंत होकर अपने-अपने कॉलेजों के परिसर में जाएं. विद्यार्थियों के लिए नए सत्र में अपने पसंदीदा कॉलेजों में आना बहुत सुखद अनुभव होता है.

डीयू पूर्णतया रैगिंग फ्री विश्वविद्यालय: नए छात्रों से बात करते हुए कुलपति ने कहा कि डीयू पूर्णतया रैगिंग फ्री विश्वविद्यालय है. छात्र अपने कॉलेजों में आश्वस्त होकर जाएं. कुलपति ने देश में महिला सशक्तिकरण को लेकर कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों में बेटियों के दाखिला का प्रतिशत आधा से अधिक रहा है, जो एक बेहतर कदम है. जहां इस साल 53 प्रतिशत लड़कियों का दाखिला हुआ है तो वहीं लड़कों के दाखिले की प्रतिशत 47 है.

कुलपति ने बताया कि इस शैक्षणिक सत्र 2023-2024 में सामान्य सीट आवंटन प्रणाली (सीएसएएस) के दूसरे राउंड के समापन पर 15 अगस्त तक कुल 64288 विद्यार्थियों के दाखिले की पुष्टि हुई है. पहले राउंड और दूसरे राउंड में कुल 105426 विद्यार्थियों को आवंटन प्रस्तावित हुआ था, जिनमें से 64288 विद्यार्थियों का दाखिला हो चुका है.

ये रहे पांच टॉप च्वायस कॉलेज: दिल्ली विश्वविद्यालय की डीन एडमिशन प्रो. हनीत गांधी ने दोनों राउंड में विद्यार्थियों द्वारा कॉलेजों की पसंद को लेकर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पहले राउंड में दयाल सिंह कॉलेज, हंसराज कॉलेज, गार्गी कॉलेज, रामजस कॉलेज और किरोड़ीमल कॉलेज ऐसे टॉप पांच कॉलेज रहे, जिनमें सर्वाधिक दाखिले हुए. उन्होंने बताया कि दूसरे राउंड में स्वामी श्रद्धानंद, देशबंधु कॉलेज और जाकिर हुसैन कॉलेज टॉप तीन कॉलेज रहे, जिनमें अधिकतम प्रवेश हुए.

ये भी पढ़ें: विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर डीयू में लगी प्रदर्शनी, स्वतंत्रता सेनानी ने दिया सर्वधर्म एकता का संदेश

इन प्रोग्रामों में हुए सर्वाधिक दाखिले: 15 अगस्त तक प्राप्त कुल आंकड़ों के अनुसार टॉप पांच प्रोग्रामों में बी.कॉम और बी.ए. के ही प्रोग्राम रहे, जिनमें सर्वाधिक प्रवेश हुए. डीन एडमिशन प्रो. हनीत गांधी के अनुसार बी.कॉम (ऑनर्स), बी.कॉम, बी.ए.(ऑनर्स) राजनीति विज्ञान, बी.ए.(ऑनर्स) अर्थशास्त्र और बी.ए.(ऑनर्स) अंग्रेजी वह चुनिंदा पांच प्रोग्राम हैं, जिनको सर्वाधिक विद्यार्थियों ने चुना.

प्रो. गांधी ने बताया कि दोनों राउंडों में कुल 30627 आवेदकों ने अपना फ्रीज का विकल्प चुना. जबकि 29217 आवेदकों ने अपग्रेड करने का विकल्प चुना. अपनी पहली वरीयता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों की संख्या लगभग 8010 रही, जबकि दूसरी वरीयता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों की संख्या लगभग 5560 रही.

ये भी पढ़ें: DU Admissions 2023: हंसराज कॉलेज में चाहिए हॉस्टल तो आज ही करें आवेदन, जानें प्रक्रिया और जरूरी जानकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.