नई दिल्ली: जग घुम्या, लौंग गवाचा, काला डोरिया जैसे सुपर हिट गाने गा चुकीं गायिका नेहा भसीन एक बार फिर से चर्चा में हैं. इस बार वह अपने नए पंजाबी लोक गीत कूट कूट बाजरा से चर्चा में आई हैं. इसे लेकर उन्होंने ईटीवी भारत से बात की.
इस गाने को उन्होंने कहा कि भले ही यह गाना बहुत जल्द हिट हो गया है, लेकिन इस सक्सेस के लिए बहुत मेहनत करनी होती है. 100 से अधिक बेहतरीन गाने गा चुकी नेहा भसीन दिल्ली से हैं. वह हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू और पंजाबी में भी गाने गा चुकी हैं. उन्होंने मेरे ब्रदर की दुल्हन, नीरजा, गुंडे, सुल्तान, टाइगर जिंदा है, फैशन आदि फिल्मों में गाने गाए हैं.
फिल्म सुल्तान के गीच जग घूमेया और पानी रावी दा के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ गायिका का फिल्म फेयर अवार्ड मिल चुका है. वहीं, गाने 'धुनकी' से उनकी रॉक्स्टार वाली इमेज आज तक कोई नहीं भूल पाया है. उनके फिल्मी गाने भी उतने ही हिट होते हैं, जितने उनके एकल गाने. इनमें से उनका एक गाना 'जूती' युवाओं के बीच काफी हिट है.
यह भी पढ़ें-69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में उत्तराखंड का जलवा, 'एक था गांव' को मिला बेस्ट नॉन फीचर फिल्म का अवॉर्ड
उनके नए गाने 'कूट कूट बाजरा' को अब तक यूटयूब पर 16 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. वहीं, इंस्टाग्राम पर इसे करीब चार लाख लोग देख चुके हैं. किसी भी गायक के लिए यह बेहद गर्व की बात होती है कि उनके एकल गाने को लोगों का प्यार मिले, वो भी इतनी बड़ी संख्या में. आज के डिजिटल दौर में वह इस लोक गीत को हिट करा के फिर से साबित कर रही हैं कि उनका कला का जादू अब भी लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है.