ETV Bharat / state

नेहा भसीन का नया गाना कूट कूट बाजरा लोगों को आ रहा पसंद, कहा- सक्सेस के लिए करनी पड़ती है मेहनत - neha bhasin talks about her new song

आज के समय में जहां दो महीने में ही लोगों का गाने का 'फ्लेवर' जाता है. वहीं, गायिका नेहा भसीन आज भी लोगों की पसंदीदा बनी हुई हैं. हाल ही में उनका नया गाना कूट कूट बाजरा रिलीज हुआ है, जिसे लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा..

neha bhasin talks about her new song
neha bhasin talks about her new song
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 24, 2023, 10:33 PM IST

गायिका नेहा भसीन

नई दिल्ली: जग घुम्या, लौंग गवाचा, काला डोरिया जैसे सुपर हिट गाने गा चुकीं गायिका नेहा भसीन एक बार फिर से चर्चा में हैं. इस बार वह अपने नए पंजाबी लोक गीत कूट कूट बाजरा से चर्चा में आई हैं. इसे लेकर उन्होंने ईटीवी भारत से बात की.

इस गाने को उन्होंने कहा कि भले ही यह गाना बहुत जल्द हिट हो गया है, लेकिन इस सक्सेस के लिए बहुत मेहनत करनी होती है. 100 से अधिक बेहतरीन गाने गा चुकी नेहा भसीन दिल्ली से हैं. वह हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू और पंजाबी में भी गाने गा चुकी हैं. उन्होंने मेरे ब्रदर की दुल्हन, नीरजा, गुंडे, सुल्तान, टाइगर जिंदा है, फैशन आदि फिल्मों में गाने गाए हैं.

फिल्म सुल्तान के गीच जग घूमेया और पानी रावी दा के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ गायिका का फिल्म फेयर अवार्ड मिल चुका है. वहीं, गाने 'धुनकी' से उनकी रॉक्स्टार वाली इमेज आज तक कोई नहीं भूल पाया है. उनके फिल्मी गाने भी उतने ही हिट होते हैं, जितने उनके एकल गाने. इनमें से उनका एक गाना 'जूती' युवाओं के बीच काफी हिट है.

यह भी पढ़ें-69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में उत्तराखंड का जलवा, 'एक था गांव' को मिला बेस्ट नॉन फीचर फिल्म का अवॉर्ड

उनके नए गाने 'कूट कूट बाजरा' को अब तक यूटयूब पर 16 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. वहीं, इंस्टाग्राम पर इसे करीब चार लाख लोग देख चुके हैं. किसी भी गायक के लिए यह बेहद गर्व की बात होती है कि उनके एकल गाने को लोगों का प्यार मिले, वो भी इतनी बड़ी संख्या में. आज के डिजिटल दौर में वह इस लोक गीत को हिट करा के फिर से साबित कर रही हैं कि उनका कला का जादू अब भी लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है.

यह भी पढ़ें-69th National Film Awards: अल्लू अर्जुन बेस्ट एक्टर तो आलिया-कृति चुनी गईं बेस्ट एक्ट्रेस, RRR का भी बजा डंका, देखें पूरी लिस्ट

गायिका नेहा भसीन

नई दिल्ली: जग घुम्या, लौंग गवाचा, काला डोरिया जैसे सुपर हिट गाने गा चुकीं गायिका नेहा भसीन एक बार फिर से चर्चा में हैं. इस बार वह अपने नए पंजाबी लोक गीत कूट कूट बाजरा से चर्चा में आई हैं. इसे लेकर उन्होंने ईटीवी भारत से बात की.

इस गाने को उन्होंने कहा कि भले ही यह गाना बहुत जल्द हिट हो गया है, लेकिन इस सक्सेस के लिए बहुत मेहनत करनी होती है. 100 से अधिक बेहतरीन गाने गा चुकी नेहा भसीन दिल्ली से हैं. वह हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू और पंजाबी में भी गाने गा चुकी हैं. उन्होंने मेरे ब्रदर की दुल्हन, नीरजा, गुंडे, सुल्तान, टाइगर जिंदा है, फैशन आदि फिल्मों में गाने गाए हैं.

फिल्म सुल्तान के गीच जग घूमेया और पानी रावी दा के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ गायिका का फिल्म फेयर अवार्ड मिल चुका है. वहीं, गाने 'धुनकी' से उनकी रॉक्स्टार वाली इमेज आज तक कोई नहीं भूल पाया है. उनके फिल्मी गाने भी उतने ही हिट होते हैं, जितने उनके एकल गाने. इनमें से उनका एक गाना 'जूती' युवाओं के बीच काफी हिट है.

यह भी पढ़ें-69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में उत्तराखंड का जलवा, 'एक था गांव' को मिला बेस्ट नॉन फीचर फिल्म का अवॉर्ड

उनके नए गाने 'कूट कूट बाजरा' को अब तक यूटयूब पर 16 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. वहीं, इंस्टाग्राम पर इसे करीब चार लाख लोग देख चुके हैं. किसी भी गायक के लिए यह बेहद गर्व की बात होती है कि उनके एकल गाने को लोगों का प्यार मिले, वो भी इतनी बड़ी संख्या में. आज के डिजिटल दौर में वह इस लोक गीत को हिट करा के फिर से साबित कर रही हैं कि उनका कला का जादू अब भी लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है.

यह भी पढ़ें-69th National Film Awards: अल्लू अर्जुन बेस्ट एक्टर तो आलिया-कृति चुनी गईं बेस्ट एक्ट्रेस, RRR का भी बजा डंका, देखें पूरी लिस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.