ETV Bharat / state

NDMC ने बनवाया गगनचुंबी इंद्रधनुषी म्यूजिकल फाउंटेन - स्मार्ट फव्वारे

स्मार्ट सिटी नई दिल्ली को आकर्षक और खूबसूरत बनाने के लिए नई दिल्ली नगरपालिका परिषद सौंदर्यीकरण के काम पर विशेष ध्यान दे रही है. स्मार्ट आर्ट, हैप्पीनेस एरिया और स्मार्ट फव्वारे बनाने पर जोर दे रही है. इसी कड़ी में एम्स के इलाके में एक अद्भुत इंद्रधनुषी म्यूजिकल फाउंटेन बना है. जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि यह एशिया का सबसे ऊंचा फाउंटेन खुलने जा रहा है.

musical fountain
इंद्रधनुषी म्यूजिकल फाउंटेन
author img

By

Published : Oct 25, 2021, 10:06 AM IST

Updated : Oct 25, 2021, 12:58 PM IST

नई दिल्ली: एक तरफ देश का सबसे बड़ा अस्पताल एम्स और दूसरी तरफ गरीब मरीजों के लिये वरदान सफदरजंग अस्पताल, इसके बीच है एक ऐसा खूबसूरत म्यूजिकल रंगबाज फव्वारा जो संगीत की मधुर तान एवं सुर की लय को पकड़कर इंद्रधनुषी रंगों से सराबोर अठखेलियां करता है. पानी गोली की रफ्तार से आसमान की तरफ जाता है और बल खाता हुआ नीचे की तरफ लौट आता है. रिंग रोड से गुजरते लोगों को ऐसा विहंगम दृश्य दिखेगा कि वे खुद को यहां थोड़ी देर रुककर इसकी खूबसूरती को निहारने से रोक नहीं पाएंगे. ट्रॉयल रन हो चुका है. इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं एनडीएमसी के हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट के डायरेक्टर चेलैया.

भारतीय गणराज्य का सबसे बड़ा एवं बेहद खूबसूरत फाउंटेन बनकर तैयार है. जल्दी ही एनडीएमसी के डायरेक्टर इसका उद्घाटन करने वाले हैं. सात रंगों की अद्भुत कलाबाजी करता पानी संगीत की धुन को पकड़ कर उसके बीट पर अठखेलियां करता हुआ दिखाई देगा. एनडीएमसी की तरफ से इसे एशिया का सबसे ऊंचा फाउंटेन का दावा किया जा रहा है.

इंद्रधनुषी म्यूजिकल फाउंटेन.

ये भी पढ़ें: यह नृत्य करने वाला फाउंटेन है खास, मस्ती करने के लिए दूर-दूर से आ रहे हैं लोग

कोरोना के नए मामलों में ठहराव है और त्योहारों का मौसम है, ऐसे में लोग कोरोना के निराशा भरे माहौल से निकलकर मन को प्रफुल्लित करने वाले माहौल में जाना पसंद कर रहे हैं. नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) लोगों को अच्छा महसूस कराने के लिए अपने क्षेत्र में खासतौर पर 'हैप्पीनेस एरिया' के रूप में डेवलप कर रही है. एम्स और सफदजंग अस्पताल को जोड़ने वाले चौराहे के बीच में भारत का सबसे ऊंचा और सबसे खूबसूरत रंगीन म्यूजिकल फाउंटेन बनाया गया है, जो संगीत की धुन पर बेहतरीन नृत्य का भी नमूना पेश करता है. स्मार्ट सिटी नई दिल्ली को आकर्षक और खूबसूरत बनाने के लिए हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट के डायरेक्टर चेलैया अपनी सृजनशीलता का बेहतरीन नमूना पेश कर रहे हैं. वह नई दिल्ली क्षेत्र में हरित चादर बिछा रहे हैं. एनडीएमसी के सिविल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट ने इसे बड़ी ही खूबसूरत तरीके से डिजाइन और डिवेलप किया है. यहां आने वाले लोगों के सकारात्मक भाव एवं पॉजिटिव वाइव का ध्यान रखते हुए सिविल और इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट की मदद से बेहतरीन म्यूजिकल डांसिंग फाउंटेन बनाया है.

ये भी पढ़ें: देश में फेवरिट डेस्टिनेशन में यूपी का पहला स्थान

सेंट्रल पार्क के क्यूरेटर और एनडीएमसी के हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट के डायरेक्टर चेलैया भारत के इस सबसे ऊंचे एवं खूबसूरत म्यूजिकल एवं डांसिंग कलरफुल फाउंटेन के कॉन्सेप्ट के बारे में बताया कि सिविल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के सहयोग से इसे डिजाइन किया गया है. म्यूजिक, कलर और वाटर को इस तरीके से सिंक्रोनाइज किया गया है कि संगीत की धुन के साथ ही जब पानी के फव्वारे खूबसूरत संगीत की धुन पर नृत्य करते हुए इंद्रधनुषी रंगों में लिपटी आसमान को छूते हुए दिखाई देंगे तो वह नजारा कितना प्यारा और विहंगम होगा. इसका ट्रॉयल किया जा चुका है. खूबसूरती के हर पैमाने पर इसे परखा गया है. चेलैया ने बताया कि एनडीएमसी पिछले तीन वर्षों से एक ऐसे कॉन्सेप्ट पर काम कर रही थी, जो न सिर्फ उसका एक सिग्नेचर ब्रांड हो बल्कि पूरी दुनिया में उसकी वजह से एक पहचान हो. काफी ब्रेन स्टॉर्मिंग के बाद यह आईडिया क्लिक किया जो अब हम सबके सामने बनकर तैयार है, इसे आप एनडीएमसी की इंजीनियरिंग मार्बल कह सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक इसे तैयार करने में 3.5 करोड़ रुपये की लागत आयी है, लेकिन इसकी खूबसूरती और सिग्नेचर ब्रांडिंग को देखते हुए पैसे की अहमियत समाप्त हो जाती है.

ये भी पढ़ें: नई दिल्ली को सुंदर बनाने के लिए लगाए जा रहे हैं खूबसूरत फव्वारे

चेलैया बताते हैं कि आज लोगों के पास काम का तनाव इतना ज्यादा है कि हंसी खुशी के दो पल उन्हें ढूंढने से भी नहीं मिलते. ऐसी जगहों पर आकर वह खुश हो सकते हैं. विंडसर प्लेस, ली मेरेडियन होटल के पास 100 फुट का फाउंटेन बनाया गया है. इनके अलावा अशोका रोड, शांति पथ, विनय मार्ग, नेहरू पार्क, सेंट्रल पार्क और मैत्री पार्क में जेट फाउंटेन बनाया गया है, जिसके खूबसूरत फौवारे देखकर लोग थोड़े समय के लिए अपने सारे कष्ट और दुखों को भूल जाते हैं। यही एनडीएमसी की बड़ी सफलता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली: एक तरफ देश का सबसे बड़ा अस्पताल एम्स और दूसरी तरफ गरीब मरीजों के लिये वरदान सफदरजंग अस्पताल, इसके बीच है एक ऐसा खूबसूरत म्यूजिकल रंगबाज फव्वारा जो संगीत की मधुर तान एवं सुर की लय को पकड़कर इंद्रधनुषी रंगों से सराबोर अठखेलियां करता है. पानी गोली की रफ्तार से आसमान की तरफ जाता है और बल खाता हुआ नीचे की तरफ लौट आता है. रिंग रोड से गुजरते लोगों को ऐसा विहंगम दृश्य दिखेगा कि वे खुद को यहां थोड़ी देर रुककर इसकी खूबसूरती को निहारने से रोक नहीं पाएंगे. ट्रॉयल रन हो चुका है. इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं एनडीएमसी के हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट के डायरेक्टर चेलैया.

भारतीय गणराज्य का सबसे बड़ा एवं बेहद खूबसूरत फाउंटेन बनकर तैयार है. जल्दी ही एनडीएमसी के डायरेक्टर इसका उद्घाटन करने वाले हैं. सात रंगों की अद्भुत कलाबाजी करता पानी संगीत की धुन को पकड़ कर उसके बीट पर अठखेलियां करता हुआ दिखाई देगा. एनडीएमसी की तरफ से इसे एशिया का सबसे ऊंचा फाउंटेन का दावा किया जा रहा है.

इंद्रधनुषी म्यूजिकल फाउंटेन.

ये भी पढ़ें: यह नृत्य करने वाला फाउंटेन है खास, मस्ती करने के लिए दूर-दूर से आ रहे हैं लोग

कोरोना के नए मामलों में ठहराव है और त्योहारों का मौसम है, ऐसे में लोग कोरोना के निराशा भरे माहौल से निकलकर मन को प्रफुल्लित करने वाले माहौल में जाना पसंद कर रहे हैं. नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) लोगों को अच्छा महसूस कराने के लिए अपने क्षेत्र में खासतौर पर 'हैप्पीनेस एरिया' के रूप में डेवलप कर रही है. एम्स और सफदजंग अस्पताल को जोड़ने वाले चौराहे के बीच में भारत का सबसे ऊंचा और सबसे खूबसूरत रंगीन म्यूजिकल फाउंटेन बनाया गया है, जो संगीत की धुन पर बेहतरीन नृत्य का भी नमूना पेश करता है. स्मार्ट सिटी नई दिल्ली को आकर्षक और खूबसूरत बनाने के लिए हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट के डायरेक्टर चेलैया अपनी सृजनशीलता का बेहतरीन नमूना पेश कर रहे हैं. वह नई दिल्ली क्षेत्र में हरित चादर बिछा रहे हैं. एनडीएमसी के सिविल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट ने इसे बड़ी ही खूबसूरत तरीके से डिजाइन और डिवेलप किया है. यहां आने वाले लोगों के सकारात्मक भाव एवं पॉजिटिव वाइव का ध्यान रखते हुए सिविल और इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट की मदद से बेहतरीन म्यूजिकल डांसिंग फाउंटेन बनाया है.

ये भी पढ़ें: देश में फेवरिट डेस्टिनेशन में यूपी का पहला स्थान

सेंट्रल पार्क के क्यूरेटर और एनडीएमसी के हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट के डायरेक्टर चेलैया भारत के इस सबसे ऊंचे एवं खूबसूरत म्यूजिकल एवं डांसिंग कलरफुल फाउंटेन के कॉन्सेप्ट के बारे में बताया कि सिविल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के सहयोग से इसे डिजाइन किया गया है. म्यूजिक, कलर और वाटर को इस तरीके से सिंक्रोनाइज किया गया है कि संगीत की धुन के साथ ही जब पानी के फव्वारे खूबसूरत संगीत की धुन पर नृत्य करते हुए इंद्रधनुषी रंगों में लिपटी आसमान को छूते हुए दिखाई देंगे तो वह नजारा कितना प्यारा और विहंगम होगा. इसका ट्रॉयल किया जा चुका है. खूबसूरती के हर पैमाने पर इसे परखा गया है. चेलैया ने बताया कि एनडीएमसी पिछले तीन वर्षों से एक ऐसे कॉन्सेप्ट पर काम कर रही थी, जो न सिर्फ उसका एक सिग्नेचर ब्रांड हो बल्कि पूरी दुनिया में उसकी वजह से एक पहचान हो. काफी ब्रेन स्टॉर्मिंग के बाद यह आईडिया क्लिक किया जो अब हम सबके सामने बनकर तैयार है, इसे आप एनडीएमसी की इंजीनियरिंग मार्बल कह सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक इसे तैयार करने में 3.5 करोड़ रुपये की लागत आयी है, लेकिन इसकी खूबसूरती और सिग्नेचर ब्रांडिंग को देखते हुए पैसे की अहमियत समाप्त हो जाती है.

ये भी पढ़ें: नई दिल्ली को सुंदर बनाने के लिए लगाए जा रहे हैं खूबसूरत फव्वारे

चेलैया बताते हैं कि आज लोगों के पास काम का तनाव इतना ज्यादा है कि हंसी खुशी के दो पल उन्हें ढूंढने से भी नहीं मिलते. ऐसी जगहों पर आकर वह खुश हो सकते हैं. विंडसर प्लेस, ली मेरेडियन होटल के पास 100 फुट का फाउंटेन बनाया गया है. इनके अलावा अशोका रोड, शांति पथ, विनय मार्ग, नेहरू पार्क, सेंट्रल पार्क और मैत्री पार्क में जेट फाउंटेन बनाया गया है, जिसके खूबसूरत फौवारे देखकर लोग थोड़े समय के लिए अपने सारे कष्ट और दुखों को भूल जाते हैं। यही एनडीएमसी की बड़ी सफलता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Oct 25, 2021, 12:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.