नई दिल्ली: नगर पालिका परिषद(एनडीएमसी) जल्द ही आम जनता के लिए स्कूटर की सुविधा लाने जा रही है. एनडीएमसी ने कई कंपनियों से प्रेजेंटेशन मांगे हैं. जिस कंपनी की प्रेजेंटेशन पसंद आएगी उसे साढ़े 6 सालों के लिए टेंडर दे दिया जाएगा. 500 ई-स्कूटर के लिए 50 स्टेशन निर्धारित किये हैं. यह स्टेशन सार्वजनिक जगहों पर होंगे जहां से आसानी से ये स्कूटर लिए जा सकेंगे और वापस किसी भी स्टेशन पर पार्क किए जा सकेंगे.
स्कूटर में GPS
यह स्कूटर कोई बेच ना सके या चुरा ना सके इस को ध्यान में रखते हुए इन स्कूटर्स में स्मार्ट बाइक की तरह ही जीपीएस लगाया जाएगा. ई स्कूटर की लोकेशन आसानी से ट्रैक की जा सकेगी. साथ ही यह भी पता लगाया जा सकेगा कि ई स्कूटर को किस स्टेशन से लिया गया और किस स्टेशन पर वापस जमा करवाया गया है.
दो शिफ्ट में चलाने की योजना
एनडीएमसी इलाके में कई सरकारी दफ्तर है जहां सुबह से ही कर्मचारी आने शुरू हो जाते हैं. साथ ही मार्केट और टूरिस्ट प्लेस होने की वजह से देर रात तक लोग यहां रहते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए एनडीएमसी ने स्कूटर्स को 18 घंटे के लिए दिन में दो शिफ्ट में चलाने की योजना बनाई है. ई स्कूटर सुबह 5:30 बजे से लेकर रात के 11:30 बजे तक चलाए जाएंगे.
मेट्रो कार्ड से भुगतान
वहीं इस स्कूटर का किराया देने के लिए कैश लेकर चलने की जरूरत नहीं होगी. इन ई स्कूटर्स में डीटीसी बसों की तरह मेट्रो कार्ड द्वारा भुगतान किया जा सकेगा. साथ ही मोबाइल वॉलेट, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के जरिए भी किराया देने की सुविधा मौजूद रहेगी. इन स्कूटर पर केवल दो लोग ही एक बार में सवारी कर सकेंगे. स्कूटर के साथ-साथ राइडर को हेलमेट भी दिया जाएगा.
लाइसेंस होना ज़रूरी
बता दें कि स्कूटर की बैटरी लाइफ 20000 किलोमीटर तक की होगी और राइड करने वाले के पास लाइसेंस होना अनिवार्य होगा. ई स्कूटर के इस प्रोजेक्ट को पीपीपी मोड के तहत दो चरणों में पूरा किये जाने की योजना है.
पहले चरण में इन स्टेशनों पर उपलब्ध होंगे ई स्कूटर
ई- स्कूटर के लिए राजीव चौक ए ब्लॉक पार्किंग ,कनॉट प्लेस आउटर सर्कल, बाराखंबा मॉडर्न स्कूल, मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन, तिलक मार्ग, सी हेक्सागन, जनपद ,पार्लियामेंट स्ट्रीट, विज्ञान भवन, शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन, ओल्ड डाकखाना, आईने मार्केट, इंडिया इंटरनेशनल सेंटर, सफदरजंग मकबरा, साउथ एवेन्यू, मोती बाग मेट्रो स्टेशन, आरएमएल अस्पताल और उद्योग भवन आदि महत्वपूर्ण स्टेशन निर्धारित किए गए हैं.