नई दिल्ली: जी-20 बैठक से पहले नई दिल्ली नगरपालिका परिषद चाणक्यपुरी के शांति पथ में 14 से 26 फरवरी तक ट्यूलिप महोत्सव का आयोजन करने जा रही है. पालिका परिषद ने नीदरलैंड से 1.24 लाख ट्यूलिप बल्ब आयात किए और जनवरी 2023 के पहले सप्ताह में शांति पथ के लॉन और अन्य लॉन नई दिल्ली क्षेत्र के गोल चक्कर चौराहों में लगाए गए हैं. एनडीएमसी ने राष्ट्रीय राजधानी के हर स्थान पर ट्यूलिप ब्लॉसम के साथ शहर की सुंदरता दिखाने के लिए इसकी मात्रा को दोगुना कर दिया है.
जी 20 विदेश मंत्रियों की बैठक: ट्यूलिप का खिलना 1-2 मार्च 2023 को होने वाली जी 20 विदेश मंत्रियों की बैठक के आगमन के साथ हो रहा है, इसके खिलने से वसंत का आगमन होता है, ऐसे में यहां के नागरिकों को राजधानी के भीतर एक अंतरराष्ट्रीय अनुभव प्राप्त होगा. यह प्रेम का प्रतीक है, और उनका रंगीन फैलाव शहर के सौन्दर्यपूर्ण रूप को निखारने के लिए आदर्श स्थान होगा. एनडीएमसी उत्सव के दौरान एक ट्यूलिप वॉक और फोटोग्राफी प्रतियोगिताएं आयोजित करने जा रही है. इसका का आयोजन 18, 19, 25 और 26 फरवरी को शांतिपथ के लॉन में किया जाएगा.
एनजीओ 'गिव मी ट्रीज ट्रस्ट' (जीएमटीटी), जो सुंदर नर्सरी के लैंडस्केपिंग से जुड़ा हुआ है. ट्यूलिप के इतिहास और इसकी विविधता के आसपास के स्मारकों को ध्यान में रखते हुए वॉक की सामग्री विकसित की है, जो शांतिपथ में ये खिल रहे हैं. बता दें कि जीएमटीटी भारत में भी सबसे अधिक पेड़ लगाने वाला है, जो प्रकृति शिक्षा, प्रशिक्षण और विषयगत सैर का आयोजन प्रदान करता है.
ये भी पढ़े: 4th Anniv of Pulwama Attack: पुलवामा हमले की चौथी बरसी आज, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
फोटोग्राफी प्रतियोगिता भी होगी आयोजित: एनडीएमसी 14 से 24 फरवरी तक ट्यूलिप सौंदर्यीकरण पर एक फोटोग्राफी प्रतियोगिता भी आयोजित कर रही है. द हेरिटेज फोटोग्राफी क्लब के सहयोग से, एनडीएमसी फोटोग्राफी के शौकीनों को लगाए गए ट्यूलिप की तस्वीरें क्लिक करने और प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आमंत्रित करेगी. इस प्रतियोगिता के नियम NDMC की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.गौरतलब है कि दिल्ली नगरपालिका परिषद प्रतिदिन तीन सर्वश्रेष्ठ तस्वीरों का मूल्यांकन करेगी और हर दिन की तीन सर्वश्रेष्ठ तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करेगी और प्रतियोगिता के समापन पर सर्वश्रेष्ठ फोटोग्राफर को पुरस्कृत किया जाएगा.
ये भी पढ़े: Disrespect of National Anthem : भरूच में राष्ट्रगान का अपमान, वीडियो बनाकर किया वायरल