नई दिल्ली: निर्भया के दोषियों को सालों के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आज सुबह 5:30 बजे फांसी पर लटका दिया गया. इसके साथ ही उन सभी लोगों को आज इंसाफ मिल गया जो कि इस लड़ाई में पिछले 7 सालों से डटकर खड़े रहे. निर्भया के दोषियों को फांसी की सजा होने पर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि आज इंसाफ हुआ है.
'गुनाह करने वालों के मन में होगा खौफ'
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि ये जरूर है कि लंबे इंतजार के बाद आरोपियों को फांसी हुई है, लेकिन इंसाफ हुआ है. जिसके बाद से अब गुनाह करने वालों के मन में खौफ होगा कि अगर वो कोई गुनाह करते हैं तो कानून उनका पीछा नहीं छोड़ेगा.
'महिलाओं के साथ हुआ इंसाफ'
रेखा शर्मा ने कहा कि आज इंसाफ हुआ है निर्भया को इंसाफ मिला है. साथ ही उन सब महिलाओं को इंसाफ मिला है, जो कई तरीके से गुनाहों का शिकार बनती है. अब शायद हमारे बीच गुनाह कम होंगे. महिलाओं के प्रति होते अपराध में कमी आएगी.