नई दिल्ली: दिल्ली के नवनियुक्त मुख्य सचिव 1987 बैच के IAS अधिकारी नरेश कुमार ने आज कार्यभार संभाल लिया है. इससे पहले वह अरुणाचल प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी रह चुके हैं. पूर्व मुख्य सचिव विजय कुमार देव ने 20 अप्रैल को पद से स्वैच्छिक इस्तीफा दे दिया था.
मुख्य सचिव नरेश कुमार के पदभार संभालने के दौरान दिल्ली सरकार के कई विभागों के अधिकारी मौजूद थे. जिसमें सर्विस, स्वास्थ्य और अन्य विभागों के अधिकारी शामिल थे. बता दें कि दिल्ली के नए मुख्य सचिव नरेश कुमार अरुणाचल प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी नियुक्त होने से पहले नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के चेयरमैन का दायित्व संभाल चुके हैं. इसके अलावा वह कांग्रेस की सरकार में दिल्ली परिवहन निगम के चेयरमैन से लेकर कई अहम पदों पर कार्यरत रहे हैं. उन्हें दिल्ली में कार्य करने का लंबा अनुभव है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप