नई दिल्ली: नंद नगरी में 20 दिसंबर को हुए दंगे के मामले में क्राइम ब्रांच की एसआईटी ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम ने इस दंगे के दौरान वायरल हुए वीडियो की जांच की थी, जिनमें यह पांचों आरोपी दिखाई दे रहे थे. पहचान करने के बाद इन पांचों की गिरफ्तारी की गई है. पुलिस इस दंगे में शामिल अन्य लोगों की पहचान करने की कोशिश कर रही है.
जानकारी के अनुसार बीते 20 दिसंबर को नंद नगरी इलाके में सीएए के विरोध में प्रदर्शन चल रहा था. इस प्रदर्शन के दौरान यहां पर लोगों ने उग्र होकर पथराव करते हुए हिंसा की थी.
कई धाराओं में मामला दर्ज
इस हिंसा के दौरान कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे जबकि सार्वजनिक संपत्ति को भी काफी नुकसान पहुंचाया गया था. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर 20 दिसंबर को ही नंद नगरी थाने में आईपीसी की धारा 147/148/149/186/353/332/188/ 120b और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया था. बाद में इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच की एसआईटी को सौंप दी गई थी.
वायरल वीडियो की मदद से हुई गिरफ्तारी
इस मामले की जांच कर रही एसआईटी ने दंगे के दौरान बनाये गए वीडियो को देखा. इसकी मदद से पांच आरोपियों की पहचान हो गई. गुरुवार को एसीपी मनोज पंत की देखरेख में इंस्पेक्टर पंकज अरोड़ा की टीम ने इन पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
इनकी पहचान सुंदर नगरी निवासी आश्किन, बुलंदशहर निवासी आसिफ खान, गाजियाबाद निवासी शाहरुख, सुंदर नगरी निवासी शाहरुख कुरेशी और सुंदर नगरी निवासी मोहम्मद तारिक के रूप में की गई है. पुलिस ने इस घटना को लेकर विभिन्न वायरल वीडियो देख रही है ताकि अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके.