ETV Bharat / state

सहेली ही बन गई दलाल! नौकरी के नाम पर GB रोड के कोठे पर बेचा, फरिश्ता बन ग्राहक ने बचाया - Delhi

पीड़िता से मिली जानकारी की मदद से एसएचओ सुनील ढाका की टीम ने बेगमपुर इलाके में छापा मारकर वहां से आरोपी महिला सरोज को उसके पति हरीश अरोड़ा के साथ गिरफ्तार कर लिया.

सहेली ने नौकरी के नाम पर दिल्ली बुलाकर देह व्यापार के धंधे में धकेला
author img

By

Published : Aug 9, 2019, 6:42 PM IST

नई दिल्ली: कर्नाटक की रहने वाली एक युवती को उसकी ही सहेली ने दिल्ली में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक महिला को बेच दिया. यह महिला जीबी रोड स्थित कोठे की नायिका थी.

कर्नाटक की युवती से जबरन कराया गया देह व्यापार

देह व्यापार में धकेला
जानकारी के अनुसार पहले तो कोठे की नायिका ने युवती से घरेलू कामकाज करवाया और फिर जीबी रोड के कोठे पर देह व्यापार में धकेल दिया. वहां रोजाना उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए जाते थे और विरोध करने पर पीटा जाता था. किसी तरह वह खिड़की से साड़ी की रस्सी डालकर वहां से भाग निकली. इस मामले में पुलिस ने नायिका को उसके पति के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

दो साल तक घर में काम करवाया
बता दें कि 20 वर्षीय पीड़िता कर्नाटक की रहने वाली है. उसने बताया कि उसकी एक दोस्त ने उसे दिल्ली में अच्छी नौकरी दिलवाने की बात कहकर उसे दिल्ली ले आई. यहां उसे बेगमपुर में रहने वाली सरोज नामक महिला को उसे बेचकर वह चली गई. यहां पर वह सरोज के घर का कामकाज करती थी. इसके बदले उसे एक भी रुपये नहीं मिलते थे. वहां उसने अपने घर पर दो साल तक पीड़िता से काम करवाया. इस दौरान महिला की गैर मौजूदगी में उसका पति हरीश अरोड़ा उसके साथ दुष्कर्म करने लगा. विरोध करने पर वह उसे पीटता था. उसने यह बात महिला को बताई, लेकिन उसने भी कोई मदद नहीं की.


छह महीने के लिए जीबी रोड पर रखा
पीड़िता ने बताया कि उसे बाद में पता चला कि सरोज कोठे पर नायिका है. वह घर जाने की जब जिद्द करने लगी तो सरोज ने उसे कोठा संख्या 71 पर लाकर राधा नामक महिला को सौंप दिया. यहां पर राधा उससे जबरन देह व्यापार करवाने लगी. उसे रोजाना कई लोगों के साथ संबंध बनाने के लिए दबाव डाला जाता. विरोध करने पर उसे मारा पीटा जाता था. इस दौरान उसके पास एक ग्राहक आया. जिसने अपना नंबर उसे दिया. उसने युवती से कहा कि वह उसकी मदद करेगा. यह नंबर उसने छिपाकर अपने साथ रख लिया.

name of job girls pushed into prostitution in delhi couple arrested
आरोपी दंपति

फ्लैट से साड़ी की रस्सी बनाकर कूदी
युवती ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले सरोज उसे दोबारा अपने फ्लैट पर ले गई. वहां से रात को बालकनी से साड़ी लटकाकर वह नीचे उतर गई. इसके बाद उसने किसी के माध्यम से उस शख्स को फोन किया. जिसने उसे नंबर दिया था. वह शख्स युवती से मिला और उसे कमला मार्केट लेकर आ गया. यहां पर उसका बयान दर्ज कर दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली.

दंपति को किया गिरफ्तार
इस मामले में पीड़िता से मिली जानकारी की मदद से एसएचओ सुनील ढाका की टीम ने बेगमपुर इलाके में छापा मारकर वहां से आरोपी महिला सरोज को उसके पति हरीश अरोड़ा के साथ गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उन्होंने कोठे पर छापा मारा, लेकिन राधा वहां से फरार हो चुकी थी. पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है.

नई दिल्ली: कर्नाटक की रहने वाली एक युवती को उसकी ही सहेली ने दिल्ली में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक महिला को बेच दिया. यह महिला जीबी रोड स्थित कोठे की नायिका थी.

कर्नाटक की युवती से जबरन कराया गया देह व्यापार

देह व्यापार में धकेला
जानकारी के अनुसार पहले तो कोठे की नायिका ने युवती से घरेलू कामकाज करवाया और फिर जीबी रोड के कोठे पर देह व्यापार में धकेल दिया. वहां रोजाना उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए जाते थे और विरोध करने पर पीटा जाता था. किसी तरह वह खिड़की से साड़ी की रस्सी डालकर वहां से भाग निकली. इस मामले में पुलिस ने नायिका को उसके पति के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

दो साल तक घर में काम करवाया
बता दें कि 20 वर्षीय पीड़िता कर्नाटक की रहने वाली है. उसने बताया कि उसकी एक दोस्त ने उसे दिल्ली में अच्छी नौकरी दिलवाने की बात कहकर उसे दिल्ली ले आई. यहां उसे बेगमपुर में रहने वाली सरोज नामक महिला को उसे बेचकर वह चली गई. यहां पर वह सरोज के घर का कामकाज करती थी. इसके बदले उसे एक भी रुपये नहीं मिलते थे. वहां उसने अपने घर पर दो साल तक पीड़िता से काम करवाया. इस दौरान महिला की गैर मौजूदगी में उसका पति हरीश अरोड़ा उसके साथ दुष्कर्म करने लगा. विरोध करने पर वह उसे पीटता था. उसने यह बात महिला को बताई, लेकिन उसने भी कोई मदद नहीं की.


छह महीने के लिए जीबी रोड पर रखा
पीड़िता ने बताया कि उसे बाद में पता चला कि सरोज कोठे पर नायिका है. वह घर जाने की जब जिद्द करने लगी तो सरोज ने उसे कोठा संख्या 71 पर लाकर राधा नामक महिला को सौंप दिया. यहां पर राधा उससे जबरन देह व्यापार करवाने लगी. उसे रोजाना कई लोगों के साथ संबंध बनाने के लिए दबाव डाला जाता. विरोध करने पर उसे मारा पीटा जाता था. इस दौरान उसके पास एक ग्राहक आया. जिसने अपना नंबर उसे दिया. उसने युवती से कहा कि वह उसकी मदद करेगा. यह नंबर उसने छिपाकर अपने साथ रख लिया.

name of job girls pushed into prostitution in delhi couple arrested
आरोपी दंपति

फ्लैट से साड़ी की रस्सी बनाकर कूदी
युवती ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले सरोज उसे दोबारा अपने फ्लैट पर ले गई. वहां से रात को बालकनी से साड़ी लटकाकर वह नीचे उतर गई. इसके बाद उसने किसी के माध्यम से उस शख्स को फोन किया. जिसने उसे नंबर दिया था. वह शख्स युवती से मिला और उसे कमला मार्केट लेकर आ गया. यहां पर उसका बयान दर्ज कर दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली.

दंपति को किया गिरफ्तार
इस मामले में पीड़िता से मिली जानकारी की मदद से एसएचओ सुनील ढाका की टीम ने बेगमपुर इलाके में छापा मारकर वहां से आरोपी महिला सरोज को उसके पति हरीश अरोड़ा के साथ गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उन्होंने कोठे पर छापा मारा, लेकिन राधा वहां से फरार हो चुकी थी. पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है.

Intro:लाल रंग की चुन्नी से मुंह ढकने वाली पीड़िता है जबकि दूसरी फोटो में पति के साथ पुलिस हिरासत में खड़ी महिला सरोज है.
नई दिल्ली
कर्नाटक की रहने वाली एक युवती को उसकी ही सहेली ने दिल्ली में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक महिला को बेच दिया. यह महिला जीबी रोड स्थित कोठे की नायिका थी. पहले तो उसने युवती से घरेलू कामकाज करवाया और फिर जीबी रोड के कोठे पर देह व्यापार में धकेल दिया. वहां रोजाना उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए जाते और विरोध करने पर पीटा जाता. किसी तरह वह खिड़की से साड़ी की रस्सी डालकर वहां से भाग निकली. इस मामले में पुलिस ने नायिका को उसके पति सहित गिरफ्तार कर लिया है.


Body:जानकारी के अनुसार 20 वर्षीय युवती कर्नाटक की रहने वाली है. उसने बताया कि उसकी एक दोस्त ने उसे दिल्ली में अच्छी नौकरी दिलवाने की बात कहकर उसे ले आई. यहां उसे बेगमपुर में रहने वाली सरोज नामक महिला को उसे बेचकर वह चली गई. यहां पर वह सरोज के घर का कामकाज करती थी. इसके बदले उसे एक भी रुपये नहीं मिलते थे. वहां उसने अपने घर पर दो साल तक इस युवती से काम करवाया. इस दौरान महिला की गैर मौजूदगी में उसका पति हरीश अरोड़ा उसके साथ दुष्कर्म करने लगा. विरोध करने पर वह उसे पीटता था. उसने यह बात महिला को बताई लेकिन उसने भी कोई मदद नहीं की.



छह महीने के लिए जीबी रोड पर रखा
पीड़िता ने बताया कि उसे बाद में पता चला कि सरोज कोठे पर नायिका है. वह घर जाने की जब जिद्द करने लगी तो सरोज ने उसे कोठा संख्या 71 पर लाकर राधा नामक महिला को सौंप दिया. यहां पर राधा उससे जबरन देह व्यापार करवाने लगी. उसे रोजाना कई लोगों के साथ संबंध बनाने के लिए दबाव डाला जाता. विरोध करने पर उसे मारा पीटा जाता था. इस दौरान उसके पास एक ग्राहक आया जिसने अपना नंबर उसे दिया. उसने युवती से कहा कि वह उसकी मदद करेगा. यह नंबर उसने छिपाकर अपने साथ रख लिया.


फ्लैट से साड़ी की रस्सी बनाकर कूदी
युवती ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले सरोज उसे दोबारा अपने फ्लैट पर ले गई. वहां से रात को बालकनी से साड़ी लटकाकर वह नीचे उतर गई. इसके बाद उसने किसी के माध्यम से उस शख्स को फोन किया जिसने उसे नंबर दिया था. वह शख्स युवती से मिला और उसे कमला मार्किट लेकर आ गया. यहां पर उसका बयान दर्ज कर दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली.


Conclusion:दंपति को किया गिरफ्तार
इस मामले में पीड़िता से मिली जानकारी की मदद से एसएचओ सुनील ढाका की टीम ने बेगमपुर इलाके में छापा मारकर वहां से महिला सरोज को उसके पति हरीश अरोड़ा सहित गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उन्होंने कोठे पर छापा मारा लेकिन राधा वहां से फरार हो चुकी थी. पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.