नई दिल्ली: पुराना किला परिसर में शनिवार को एक संग्रहालय का उद्घाटन किया गया. जो पूरे भारत में सबसे खास है. इस संग्रहालय में उन मूर्तियों और वस्तुओं को जगह दी गई है, जिन्हें भारी मशक्कत के बाद ढूंढा गया है या चोरों के चंगुल से छुड़ाया गया है.
यहां 6ठी,7वीं, 10वीं व15वीं सदी की कई बुद्ध, नटराज व विष्णु की प्रतिमाएं हैं.
म्यूजियम में रखी गयी कई ऐतिहासिक मूर्तियां
यहां स्थानक बुद्ध की एक प्रतिमा रखी गई है, जिसे भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की पूर्व महानिदेशक ने 1987 में बौद्ध मठ में देखा था. लेकिन उसके कुछ दिन बाद वो मूर्ति वहां नहीं थी.
फिर उसकी शिकायत दर्ज कराई गई और 1999 में वो मूर्ति फिर से भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को मिल सकी. ऐसी ही यहां एक नटराज की प्रतिमा है, जो चोरी हो गई थी, लेकिन भारी मशक्कत के बाद पुरातत्व सर्वेक्षण उसे पाने में कामयाब हो गया.
लेटे हुए विष्णु की भी यहां एक ऐतिहासिक मूर्ति रखी गई है. इन सबके अलावा यहां ताम्रपत्र, कई शदी न पुरानी कुल्हाड़ी आदि भी यहां रखी गयी है. यहां रखी मूर्तियों और वस्तुओं को देखने के अलावा पर्यटक ये भी जान पाएंगे कि वो कहां से गायब हुई थीं और कैसे उन्हें वापस पाया गया.