नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर पुरानी दिल्ली के मुस्लिम बहुल्य क्षेत्र लाल कुआं में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने दीये जलाकर एकता का परिचय दिया. मंच ने मस्जिदों, मंदिरों, चौराहों पर दीये जलाकर कोरोना वायरस के खिलाफ लोगों को मिल कर लड़ने के लिए प्रेरित किया
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के सह कन्वीनर डॉ. इमरान चौधरी ने कहा कि आज प्रधानमंत्री की अपील पर जो दीये जलाए गए हैं, वो महामारी के इस दौर में देश को अंधेरे से रोशनी की ओर ले जाएग. उन्होंने कहा, मैं प्रधानमंत्री का धन्यवाद करता हूं कि वो देश को लगातार दिशा दिखा रहे हैं और इस बीमारी से लोगों को बचाने के लिए कदम उठा रहे हैं.
अमीर अहमद ने कहा कि मुसलमानों ने चिरागा कर के एकता का सबूत दिया है और दुआ की इस महामारी से जल्दी से निजात मिले. इरफान मिर्जा ने कहा कि इंसानियत का कोई धर्म नहीं है. हमारे प्रधानमंत्री पूरे देश की फिक्र कर रहे हैं और लगतार वो देश से एक होकर इस महामारी से लड़ने का हौसला दे रहे हैं.
वहीं एक अन्य स्थानीय नागरिक असलम भारती ने कहा कि आज मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने इमरान चौधरी की अगुवाई में 251 दीये जलाकर प्रधानमंत्री की अपील पर अंधकार को दूर करने का प्रयास किया है. साथ ही पूरे देश ने भी इस मुश्किल घड़ी में एक साथ खड़े होने का संदेश दिया है.