नई दिल्ली/गाजियाबाद : सर्दी का मौसम शुरू होने के बाद चोरों के निशाने पर घरों के बाहर खड़ी गाड़ियां आ गई हैं. इसी कड़ी में चोरों ने पॉश इलाके में खड़ी कई गाड़ियों को इत्मीनान से खोला और उसमें से म्यूजिक सिस्टम चोरी करके ले गए. वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मामला गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के शालीमार गार्डन और राजेंद्र नगर इलाके का है. सुबह तड़के करीब 4 बजे घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों में से म्यूजिक सिस्टम चोरी कर लिया गया. चोरों ने करीब आधा दर्जन गाड़ियों को निशाना बनाया. इनमें से एक वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमें चोर को बड़े इत्मीनान से गाड़ी का दरवाजा खोल कर उसके अंदर दाखिल होते देखा जा सकता है. दूसरी गाड़ी भी पास खड़ी है, जिसमें चोरी की गई. दोनों ही गाड़ियों में से म्यूजिक सिस्टम चोरी कर लिया गया.
ये भी पढ़ें : MCD Election 2022: चुनाव लोकतंत्र का पर्व तो मतदान केंद्र ऐसा की मन मोह ले
इसके अलावा चार अन्य गाड़ियों को निशाना बनाया गया. एक ही रात में हुई इस वारदात के बाद उन लोगों की चिंता बढ़ गई है, जिन लोगों की गाड़ियां घरों के बाहर खड़ी रहती हैं. मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है. पुलिस ने ट्विटर पर रिप्लाई किया है कि मामले में साहिबाबाद थाना इंचार्ज को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें : पूर्व केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने कृष्णा नगर में किया मतदान, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम