नई दिल्ली: राजधानी में लगे हुए लॉकडाउन के बीच अवैध शराब की तस्करी का मामला सामने आया है. हरियाणा से अवैध शराब की खेप लेकर आ रहे शख्स को जब पीसीआर ने पकड़ने का प्रयास किया तो वह गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. इस गाड़ी से 23 पेटी अवैध शराब बरामद हुई है. इस बाबत मुंडका थाने में एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
शक होने पर उन्होंने जब चालक को रुकने का इशारा किया तो वह तेज रफ्तार से गाड़ी को भगाने लगा. पुलिसकर्मियों ने तुरंत पीसीआर वैन से उसका पीछा किया और रोहतक रोड पर मेट्रो पिलर संख्या 655 के समीप उसे रोक लिया. खुद को जब इस चालक ने घिरा हुआ पाया तो वह गाड़ी छोड़कर फरार हो गया.
23 पेटी अवैध शराब हुई बरामद
गाड़ी की तलाशी में उसके अंदर से 23 पेटी अवैध शराब बरामद हुई जिसमें 1150 क्वार्टर रखे हुए थे. शराब की यह खेप केवल हरियाणा में बेची जा सकती है. इस बाबत कंट्रोल रूम को पीसीआर द्वारा जानकारी दी गई.
मौके पर पहुंची मुंडका पुलिस को यह गाड़ी शराब सहित सौंप दी गई. इस बाबत मुंडका पुलिस ने एक्साइज एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है. गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से पुलिस गाड़ी के मालिक का पता करने की कोशिश कर रही है.