नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच एलएसी पर विवाद के बीच बयानों का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को पीएम मोदी के सर्वदलीय बैठक के दौरान दिए संदेश के बाद सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि गलवान घाटी पर भारत ने अपना दावा छोड़ दिया? अगर चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा ही नहीं किया तो चीन वार्ता किस विषय में चल रही है?
-
क्या गलवान घाटी पर भारत ने अपना दावा छोड़ दिया? अगर चीन ने हमारी ज़मीन पर क़ब्ज़ा ही नही किया तो चीन वार्ता किस विषय में चल रही है? अगर क़ब्ज़ा नही तो 2.5 KM चीन पीछे कहाँ से गया? हमारे 20 जवानो ने अपनी धरती आज़ाद कराने के लिये अपने प्राणो का बलिदान दिया,भाजपा कह रही All is Well
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) June 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">क्या गलवान घाटी पर भारत ने अपना दावा छोड़ दिया? अगर चीन ने हमारी ज़मीन पर क़ब्ज़ा ही नही किया तो चीन वार्ता किस विषय में चल रही है? अगर क़ब्ज़ा नही तो 2.5 KM चीन पीछे कहाँ से गया? हमारे 20 जवानो ने अपनी धरती आज़ाद कराने के लिये अपने प्राणो का बलिदान दिया,भाजपा कह रही All is Well
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) June 19, 2020क्या गलवान घाटी पर भारत ने अपना दावा छोड़ दिया? अगर चीन ने हमारी ज़मीन पर क़ब्ज़ा ही नही किया तो चीन वार्ता किस विषय में चल रही है? अगर क़ब्ज़ा नही तो 2.5 KM चीन पीछे कहाँ से गया? हमारे 20 जवानो ने अपनी धरती आज़ाद कराने के लिये अपने प्राणो का बलिदान दिया,भाजपा कह रही All is Well
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) June 19, 2020
'चीन वार्ता किस विषय में चल रही है?'
आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर सवाल किया कि क्या गलवान घाटी पर भारत ने अपना दावा छोड़ दिया? अगर चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा ही नहीं किया तो चीन वार्ता किस विषय में चल रही है? अगर कब्जा नहीं तो 2.5 KM चीन पीछे कहां से गया? हमारे 20 जवानों ने अपनी धरती आजाद कराने के लिये अपने प्राणों का बलिदान दिया, बीजेपी कह रही है कि सब ठीक है. ऑल इज वेल.
पीएम मोदी का संदेश
बता दें कि शुक्रवार को पीएम मोदी ने सर्वदलीय बैठक की थी. उस दौरान उन्होंने वीडियो संदेश जारी कर राष्ट्र को संबोधित किया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पूर्वी लद्दाख में ना कोई सीमा में घुसा है और ना ही कोई पोस्ट किसी के कब्जे में है.
लद्दाख में हमारे 20 जांबाज शहीद हुए, लेकिन जिन्होंने भारत माता की तरफ आंख उठाकर देखा था, उन्हें वो सबक सिखाकर कर गए हैं. उनका एक शौर्य और ये बलिदान हमेशा हर भारतीय के मन में अमिट रहेगा.