नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के घर पर आज सुबह ED (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम ने छापा मारा. जिसके बाद सियासी बयानबाजी का सिलसिला भी शुरू हो गया है. दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में संजय सिंह के घर पर छापा मारा गया है. बताया गया है कि ED ने संजय के स्टाफ और उनसे जुड़े लोगों से भी पूछताछ की है. उधर, बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा, " कल तक सिनेमा घरों के बाहर टिकट ब्लैक में बेचता था वो आज ईमानदारी का चौला ओढ़ रहा है. इनके इंटरनेशनल नेता जिनकी सालाना आय लगभग 2,43,600 है वो अपनी शादी में 2.5 करोड़ खर्च किए और एक रात के लिए 10 लाख की क़ीमत के कमरे बुक करते है."
-
जो @SanjayAzadSln कल तक सिनेमा घरों के बाहर टिकट ब्लैक में बेचता था वो आज ईमानदारी का चौला ओढ़ रहा है। इनके इंटरनेशनल नेता जिनकी सालाना आय लगभग 2,43,600 है वो अपनी शादी में 2.5 करोड़ खर्च किए और एक रात के लिए 10 लाख की क़ीमत के कमरे बुक करते है।
— Ramesh Bidhuri (@rameshbidhuri) October 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ये आप के कट्टर ईमानदार नेता हैं। https://t.co/l3jWNmEdC2
">जो @SanjayAzadSln कल तक सिनेमा घरों के बाहर टिकट ब्लैक में बेचता था वो आज ईमानदारी का चौला ओढ़ रहा है। इनके इंटरनेशनल नेता जिनकी सालाना आय लगभग 2,43,600 है वो अपनी शादी में 2.5 करोड़ खर्च किए और एक रात के लिए 10 लाख की क़ीमत के कमरे बुक करते है।
— Ramesh Bidhuri (@rameshbidhuri) October 4, 2023
ये आप के कट्टर ईमानदार नेता हैं। https://t.co/l3jWNmEdC2जो @SanjayAzadSln कल तक सिनेमा घरों के बाहर टिकट ब्लैक में बेचता था वो आज ईमानदारी का चौला ओढ़ रहा है। इनके इंटरनेशनल नेता जिनकी सालाना आय लगभग 2,43,600 है वो अपनी शादी में 2.5 करोड़ खर्च किए और एक रात के लिए 10 लाख की क़ीमत के कमरे बुक करते है।
— Ramesh Bidhuri (@rameshbidhuri) October 4, 2023
ये आप के कट्टर ईमानदार नेता हैं। https://t.co/l3jWNmEdC2
बिधूड़ी ने संजय सिंह पर तंज कसते हुए कहा है कि, "कल तक सिनेमा घरों के बाहर टिकट ब्लैक में बेचता उसके पास इतने पैसे कहां से आए? संजय चोर नहीं होंगे तो जांच में कुछ नहीं आएगा. मोदी सरकार में जांच एजेंसीयों पर किसी प्रकार का कोई दबाव नहीं है. वह अपना काम कर रही है और इसी कड़ी में बड़े पैमाने पर जांच एजेंसियां भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई कर रही है."
इतना ही नहीं बिधूड़ी ने राघव चड्ढा पर भी निशाना साधा है कहा, "चड्ढा ने अपनी शादी में करोड़ों रुपये खर्च किए, जो आदमी अपनी इनकम ढाई से तीन लाख दिखाता है उसकी शादी में करोड़ों रुपये खर्च हुआ है. हनीमून मनाने के लिए 10 लाख का कमरा बुक हुआ है. यह सब पैसा कहां से आ रहा है जांच होनी चाहिए."
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आवास पर ईडी की छापेमारी चल रही है. बुधवार सुबह ही ईडी की टीम संजय सिंह के आवास पर पहुंची और उनके घर की तलाशी कर रही है. इस छापेमारी से संबंधित अधिक जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है.
यह भी पढ़ें- ED Raids On Sanjay Singh Residence: आप सांसद संजय सिंह के सरकारी आवास पर ED की छापेमारी
Delhi Liquor Scam: AAP सांसद संजय सिंह का आरोप- ED बनी एक्सटॉर्शन डिपार्टमेंट