नई दिल्ली : भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने सोमवार की शाम को फैज रोड से लेकर माता मंदिर तक प्लास्टिक की थैलियां उठाई और झाड़ू लगाई.
सांसद मीनाक्षी लेखी ने इस दौरान लोगों से अपील की है कि देश को प्लास्टिक मुक्त करने में अपना योगदान दें. जिससे आपकी आने वाली पीढ़ी स्वच्छ वातावरण में सांस ले सकें और स्वच्छ मिशन को लेकर सभी को जागरूक भी करें.
'प्लास्टिक मुक्त भारत बना सकते हैं'
उन्होंने कहा कि जिस तरीके से बड़ी-बड़ी कंपनियां आज देश में प्लास्टिक यूज कर रही हैं उसको बंद करें. उन्होंने कहा कि कुछ साल पहले हम लोग मिट्टी के बर्तन इस्तेमाल करते थे. उसी तरीके से आने वाले समय में भी हम लोग अगर जागरूक होंगे तो प्लास्टिक मुक्त भारत बना सकते हैं.
उन्होंने कहा कि प्लास्टिक ऐसी चीज है, जिससे के जीव जंतु को नुकसान पहुंचाती है. प्लास्टिक भारत मुक्त बनाकर अपने देश को स्वच्छ रखें.