नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में सांसद अपने सांसद निधि फंड का इस्तेमाल करके एक मिसाल पेश कर सकते थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है. मेंबर ऑफ पार्लियामेंट लोकल एरिया डेवलपमेंट स्कीम के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार दिल्ली के सांसद फंड में से 11.48 करोड़ रुपये नहीं खर्च कर पाए हैं.
'सांसद उदित राज अव्वल, बिधूड़ी सबसे पीछे'
मेंबर ऑफ पार्लियामेंट लोकल एरिया डेवलपमेंट स्कीम के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक उत्तर पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी सांसद उदित राज सांसद निधि फंड को खर्च करने में अव्वल रहे हैं. सांसद उदित राज कुल 22.50 करोड़ राशि खर्च कर चुके हैं. दक्षिणी दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी फंड खर्च करने में सबसे फिस्सडी साबित हुए हैं. बिधूड़ी 7.5 करोड़ स्वीकृत फंड में से 1.69 भी करोड़ नहीं खर्च कर सके.
किसने कितना फंड किया खर्च
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी की सांसद निधि में से मात्र 17.50 करोड़ आवंटित करवा पाए. उसमें भी 3.16 करोड़ खर्च नहीं कर सके. चांदनी चौक से सांसद हर्षबर्धन अपने सांसद निधि से अभी तक सिर्फ 10 करोड़ स्वीकृत करवा पाए हैं. उसमें से भी 0.01 करोड़ नहीं खर्च पाए और 13.34 करोड़ फंड स्वीकृत भी नहीं करवा पाए.
इसके अलावा सांसद निधि फंड में से खर्च करने पर दूसरे नंबर पर नई दिल्ली से बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी हैं. सांसद निधि में से 17.50 करोड़ में से 3.05 करोड़ रुपए खर्च नहीं कर पाई हैं.
पश्चिमी दिल्ली से सांसद प्रवेश वर्मा ने अपने सांसद निधि से अभी तक 12.50 करोड़ रुपये खर्च के लिए स्वीकृत करवाया और उसमें से भी 2.65 करोड़ खर्च नहीं कर पाए. पूर्वी दिल्ली से सांसद महेश गिरी अब तक कुल आवंटित 17.50 करोड़ में से 0.73 करोड़ खर्च नहीं कर सके.
गौरतलब है कि 16 वीं लोकसभा का कार्यकाल अंतिम चरण में है, चुनाव के लिए 11 अप्रैल से पहले चरण का मतदान शुरू होगा. मौजूदा सांसदों के विकास कार्य और उनके आकलन करते हुए ही मतदाता दोबारा वोट डालेंगे. जिसमें सांसदों की निधि कितना खर्च हुआ कितना नहीं, यह भी जरूर देखा जाएगा.